पिता की डांट गुजरी नागवार, किशोरी ने गटका जहर
उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक किशोरी ने पिता की डांटा के बाद जहर गटक लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: पिता की डांट किशोरी को नगवार गुजरी गुस्से में आकर उसने जहरीले पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संगप्रभा पुत्री कृपाल सिंह निवासी जगतपुरा सिडकुल औद्योगिक आस्थान में एक कंपनी में कार्य करती है। शुक्रवार सुबह उसके पिता ने किसी बात को लेकर उसकी डांट लगा दी। गुस्से में आकर उसने घर में पड़े विषाक्त पदार्थ खा लिया।
पढ़ें-डीएचओ कार्यालय के बाहर वृद्ध ने किया आत्महत्या का प्रयास
उसकी अचानक हालत बिगड़ने पर परिजनों के होश उड़ गए। संगप्रभा के भाई और बहन ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।