टांडा जंगल में मिली लाश के राज से उठा पर्दा, हत्या नहीं आत्महत्या! होमस्टे स्वामी ने डर से फेंका शव
टांडा जंगल में मिली लाश का मामला आत्महत्या का निकला। पिथौरागढ़ के भूपेंद्र सिंह ने हल्द्वानी के होमस्टे में आत्महत्या की थी। होमस्टे स्वामी ने डर के कारण और एंट्री न होने से लाश को टांडा जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने होमस्टे स्वामी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में पता चला कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी हत्या नहीं हुई थी।

जासं, पंतनगर। पिथौरागढ़ के युवक की हत्या कर लाश टांडा जंगल के फेंकने में मामले में नया मोड़ आ गया है। युवक की गला रेत कर हत्या नहीं की गई बल्कि उसने हल्द्वानी के एक होमस्टे में फंदे से लटक कर आत्महत्या की थी। इसके बाद होम स्टे स्वामी ने इंट्री न होने और डर के चलते लाश को टांडा जंगल में फेंक दिया था। जांच में पुष्टि होने पर पुलिस ने होमस्टे स्वामी से पूछताछ शुरू कर दी है।
सोमवार को टांडा जंगल नैनीताल रोड पर सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके गले में मिले निशान से हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी थी। साथ ही उसकी पहचान का प्रयास करते हुए हल्द्वानी और रुद्रपुर=पंतनगर रोड पर लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए थे। इस बीच मृतक की शिनाख्त पिथौरागढ़ निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र नंदन सिंह के रूप में हुई थी।
मृतक की बहन ने बताया था कि वह दिल्ली में सेवानिवृत कर्नल के यहां एक माह से काम कर रहा था। शनिवार को घर आने के लिए वह हल्द्वानी तक के लिए दिल्ली से ट्रेन में बैठा था, जहां पहुंचने के बाद उससे संपर्क नहीं हुआ और उसका मोबाइल में बंद था। इस पर पुलिस ने हल्द्वानी रामपुर रोड पर लगे सीसीटीवी चेक किए तो एक कार रुद्रपुर की टांडा जंगल रोड की तरफ जाते हुए और वापस आते हुए दिखाई दी।
जब कार ट्रेस की गई तो वह हल्द्वानी के एक होम स्टे स्वामी की निकली। जिस पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में होमस्टे स्वामी ने बताया कि मृतक भूपेंद्र सिंह ने उसके यहां कमरा लिया था। जहां उसने आत्महत्या कर ली।
इसकी जानकारी उसने अपनी मां को दी तो उन्होंने कहा कि पुलिस को सोचना दे दो। लेकिन वह डर गया और होम स्टे में भी इंट्री न होने के कारण उसने लाश को फंदे से उतार कर पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा जंगल में फेंक दिया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जांच में मामला आत्महत्या का निकला है, होमस्टे स्वामी से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।