Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swachh Survey 2024: स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्‍तराखंड में रुद्रपुर ने मारी बाजी, राष्ट्रीय स्तर पर भी चमका

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 05:34 PM (IST)

    रुद्रपुर नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। प्रदेश के नगर निगमों में पहला स्थान और राष्ट्रीय स्तर पर 68वीं रैंक हासिल की है जो पिछले वर्ष 417वीं थी। स्वच्छ शहरों में दूसरा स्थान मिला है। महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी। यह सुधार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किया गया है।

    Hero Image
    स्वच्छ सर्वेक्षण में रुद्रपुर नगर निगम को प्रदेश में पहला स्थान। प्रतीकात्‍मक

    जासं, रुद्रपुर । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में रुद्रपुर नगर निगम ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश के नगर निगमों में स्वच्छ सर्वेक्षण में पहला स्थान प्राप्त किया हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 68वीं रैंक प्राप्त करते हुए अपने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार किया है। इसके अलावा स्वच्छ शहरों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में देश भर के कुल 4367 शहरों को शामिल किया गया था। इस सर्वेक्षण में उत्तराखण्ड के कुल 107 शहर शामिल हुए। नेशनल रैकिंग में नगर निगम रूद्रपुर ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 9596 अंकों के साथ 68वीं रैंक हासिल की है। जबकि प्रदेश के सभी नगर निगमों में रूद्रपुर ने पहला स्थान और शहरों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

    पिछले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर रुद्रपुर नगर निगम की रैंकिंग 417 वीं थी। एक वर्ष में नगर निगम ने 349 अंकों की लंबी छलांग लगाई है। जबकि राज्य स्तर पर पिछले वर्ष रूद्रपुर नगर निगम की रैंकिंग 8 थी। जो इस बार पहले पायरदान पर है।

    प्रदेश स्तर पर राज्य के अन्य नगर निगमों की रैंकिंग की बात करें तो पिथौरागढ़ को 5, कोटद्वार को 9. ऋषिकेश को 10, देहरादून को 13, हल्द्वानी को 14, हरिद्वार को 20, काशीपुर को 21, रुड़की को 31, अल्मोड़ा को 36वीं रैंक मिली है।

    नगर निगम की इस बड़ी उपलब्धि को लेकर महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने नगर निगम के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाईकर्मियों और शहरवासियों को बधाई दी।

    comedy show banner
    comedy show banner