Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में धुत नर्सिंग अधिकारी ने सितारगंज के अस्पताल में मचाया तांडव, पुलिस में मामला दर्ज

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:38 PM (IST)

    सितारगंज के उप जिला चिकित्सालय में एक निलंबित नर्सिंग अधिकारी ने नशे में तोड़फोड़ की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। उसने अस्पताल कर्मचारियों से गाली-गलौज और बदतमीजी भी की। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कोतवाली में उस नर्सिंग अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जो पहले भी अपने आचरण के कारण निलंबित हो चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    गलत आचरण के कारण पिछले तीन महीने से सस्पेंड चल रहा है नर्सिंग अधिकारी। Concept

    जागरण संवाददाता, सितारगंज। सितारगंज उप जिला चिकित्सालय में एक निलंबित नर्सिंग अधिकारी ने नशे में धुत तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली गलौज व अभद्रता की। जिसका वायरल कथित वीडियो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक ने मामले में निलंबित नर्सिंग अधिकारी के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

    मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. कुलदीप यादव ने बताया की बुधवार रात नर्सिंग अधिकारी ने शराब पीकर अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। उसने अस्पताल के खिड़की, दरवाजे के शीशे और फर्नीचर तोड़ दिए। साथ ही अस्पताल में तैनात अन्य कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता की।

    बताया कि वह अपने गलत आचरण के कारण पिछले तीन महीने से सस्पेंड चल रहा है। उसे सीएमओ कार्यालय से अटैच किया गया है। पहले भी कई बार उसे सचेत किया गया है। लेकिन उसकी आदतें नहीं सुधरी।

    वहीं, मामले में डा. कुलदीप यादव ने आरोपित नर्सिंग अधिकारी के विरुद्ध कोतवाल नरेश चौहान को तहरीर देकर अस्पताल में शराब पीकर तोड़फोड़, गाली गलौज, अराजकता फैलाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में प्राथमिक पंजीकृत कर कार्रवाई करने की मांग की है।

    comedy show banner
    comedy show banner