Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:44 PM (IST)
पीलीभीत के करन नामक युवक ने खटीमा के मझोला गांव में एक महिला के घर के बाहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक का महिला से प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। करन के हाथ में सल्फास का पैकेट भी मिला था।
जासं, खटीमा। पीलीभीत के एक युवक ने उत्तराखंड की सीमा पर स्थित मझोला गांव में एक घर बाहर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि युवक का मझोला गांव निवासी एक महिला से प्रेम प्रसंग था, जिस कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उत्तराखंड की सीमा पर स्थित मझोला गांव निवासी एक महिला शुक्रवार को घर में सोई थी, उसका पति बाहर था। इसी बीच पति ने अपने घर के बाहर गौहनिया चौराहा एकतानगर पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी करन (27) पुत्र पप्पू को जहर खाकर गिरा देखा, जिसकी सूचना उसने 108 एंबुलेंस को दी।
एंबुलेंस कर्मियों ने उसे उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान करन ने दम तोड़ दिया। करन टाइल्स लगाने का काम करता था। बताया गया कि मझोला में करन ने जिस घर के बाहर जहर खाया, उस घर में रहने वाली महिला से उसका इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिस कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या पता चला है कि पीलीभीत निवासी युवक मझोला में एक महिला के घर आया था, जहां उसने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मृतक के स्वजन को दे दी है।
वहीं, करन के एक हाथ में सल्फास का पैकेट मिलने के कारण उसके सल्फास खाने की आशंका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।