Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी ने बेटी से मिलने की नहीं दी इजाजत, तनाव में आए पिता ने खाया जहर

    Updated: Wed, 28 May 2025 06:42 PM (IST)

    रुद्रपुर में एक युवक ने अपनी बेटी से मिलने की इजाजत न मिलने पर जहर खा लिया। पत्नी द्वारा बेटी से मिलने से रोके जाने के बाद युवक तनाव में था। गांधी पार ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेटी से मिलने नहीं दिया तो युवक ने खाया विषाक्त पदार्थ। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जारगण संवाददाता, रुद्रपुर । बेटी से मिलने गए पिता को पत्नी ने मिलने नहीं दिया। जिससे तनाव में आने के चलते युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। गांधी पार्क में औंधे मुंह गिरे युवक की सूचना पर पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां उसका उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार देर रात गांधी पार्क में कुछ लोगों ने एक युवक को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। सूचना पर बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय ले गई। जिसके बाद युवक के स्वजन भी अस्पताल पहुंचे गए। युवक मूल रूप से नैनीताल जिले का निवासी है।

    ट्रांजिट कैंप में रहकर सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। कुछ समय पूर्व उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। इसके बाद पत्नी बेटी को लेकर ट्रांजिट कैंप में ही अलग से मकान लेकर रहने लगी।

    चौकी प्रभारी जितेंद्र खत्री ने बताया कि स्वजन से पूछताछ में पता चला कि मंगलवार को युवक अपनी बेटी से मिलने गया था, लेकिन उसकी पत्नी ने नहीं मिलने दिया। इस कारण युवक के विषाक्त पदार्थ खाकर आत्मघाती कदम उठाने की बात सामने आ रही है। युवक का उपचार एसटीएच हल्द्वानी में चल रहा है।