पत्नी ने बेटी से मिलने की नहीं दी इजाजत, तनाव में आए पिता ने खाया जहर
रुद्रपुर में एक युवक ने अपनी बेटी से मिलने की इजाजत न मिलने पर जहर खा लिया। पत्नी द्वारा बेटी से मिलने से रोके जाने के बाद युवक तनाव में था। गांधी पार ...और पढ़ें

जारगण संवाददाता, रुद्रपुर । बेटी से मिलने गए पिता को पत्नी ने मिलने नहीं दिया। जिससे तनाव में आने के चलते युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। गांधी पार्क में औंधे मुंह गिरे युवक की सूचना पर पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां उसका उपचार चल रहा है।
चौकी प्रभारी जितेंद्र खत्री ने बताया कि स्वजन से पूछताछ में पता चला कि मंगलवार को युवक अपनी बेटी से मिलने गया था, लेकिन उसकी पत्नी ने नहीं मिलने दिया। इस कारण युवक के विषाक्त पदार्थ खाकर आत्मघाती कदम उठाने की बात सामने आ रही है। युवक का उपचार एसटीएच हल्द्वानी में चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।