Uttarakhand: स्कूल में पेन मारकर फोड़ी छात्र की आंख, थाने पहुंचे गुस्साए लोग और फिर...
खटीमा में एक छात्र की आंख में पेन मारने का मामला कोतवाली पहुंच गया। जनजाति समाज के लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को तलब कर दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। परिजन छात्र के इलाज और उच्च शिक्षा की व्यवस्था कराने की मांग कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, खटीमा । कंजाबाग पटिया गांव के एक छात्र की स्कूल में पेन से आंख फोड़ने का मामला कोतवाली पहुंच गया। जनजाति समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि निजी स्कूल संचालक छात्र के इलाज में लापरवाही बरत रहा है। इसे लेकर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को तलब किया, जहां शाम तक दोनों पक्षों के बीच वार्ता जारी थी।
कंजाबाग पटिया गांव निवासी ममता देवी ने दो अगस्त को पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसका पुत्र माहिर राना एक निजी स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र है। 11 जुलाई को साथ पढ़ने वाले छात्र ने माहिर की आंख में पेन से हमला कर दिया था। तब से माहिर की आंख से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
इधर, इस मामले को लेकर मंगलवार को जनजाति समाज के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने धरना-प्रदर्शन करते हुए स्कूल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने निजी स्कूल प्रबंधन को कोतवाली तलब किया, जहां पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच वार्ता शुरू हुई।
स्वजन व ग्रामीण माहिर के आंख का इलाज कर ठीक कराने, स्कूल प्रबंधन द्वारा माहिर के उच्च शिक्षा की व्यवस्था कराने की मांग पर अड़े रहे, जिसे लेकर शाम तक कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस दौरान ममता देवी, महानंद सिंह राना, ग्राम प्रधान मंजीत सिंह राना, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्या, राहुल सिंह, रामकिशन, बंटी सिंह राना, कृष्णा देवी, ओमप्रकाश राना, ज्ञान सिंह, राम सिंह, विपनी देवी, स्मिता देवी, मिथलेश देवी, विरेंद्र सिंह समेत स्कूल प्रबंधन व पुलिस कर्मी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।