मुकदमा वापस लेने को एसएसपी से मिले
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : नगर कीर्तन में जरनैल सिंह भिंडरवाला के पोस्टर लगे छोटा हा
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर :
नगर कीर्तन में जरनैल सिंह भिंडरवाला के पोस्टर लगे छोटा हाथी वाहन स्वामी के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह संभा के पदाधिकारी एसएसपी से मिले।
सोमवार को गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा के पदाधिकारी विधायक राजकुमार ठुकराल और भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा के नेतृत्व में एसएसपी डॉ.सदानंद दाते से मिले। इस दौरान उनका कहना था कि छोटा हाथी में पोस्टर लगाने वाले बच्चे थे। उन पर केस दर्ज करना अन्याय है। कहा कि संत भिंडरवाला के खिलाफ भारत के किसी भी स्थान पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। ऐसे में उन्हें आतंकी कैसे घोषित किया जा सकता है। संत भिंडरवाला ने समाज में अनेक कुरितियों के खिलाफ अभियान चलाया था। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर मुकदमा वापस लेने की मांग की। इस पर एसएसपी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। एसएसपी से मिलने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सुरमुख सिंह, अमरजीत सिंह, सरनजीत सिंह, रणजीत सिंह, गुरमीत सिंह बाठला, प्रीतम सिंह चावला, हरविंदर सिंह, हरजीत सिंह, जसविंदर सिंह खरबंदा, मंजीत सिंह मक्कड़, दलजीत सिंह खुराना, परविंदर सिंह, ललित सिंह, बंटी कोली आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।