Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊधम सिंह नगर जिले से लापता 140 फोन बरामद, कुल की कीमत करीब 22 लाख

    By khemraj vermaEdited By: Skand Shukla
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 12:25 PM (IST)

    SOG Kashipur recovered 140 mobile ऊधम सिंह नगर जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों से गायब मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए एसओजी कार्यालय सक्रिय रहता है। लापता मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए एसओजी टीम निगरानी बनाए रखी थी।

    Hero Image
    एसएसपी ने काशीपुर पहुंचकर किया खुलासा, स्वामियों को सौंपे माेबइल!

    जागरण संवाददाता, काशीपुर : SOG Kashipur recovered 140 mobile : ऊधम सिंह नगर जिले के विभिन्न स्थानों से गुमशुदा लाखों की कीमत के मोबाइलों को एसओजी काशीपुर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया। जिनके मोबाइल बरामद हुए हें उन्हें वापस कर दिए गए हैं। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ऊधम सिंह नगर जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों से गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए एसओजी कार्यालय सक्रिय रहता है। लापता मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए एसओजी टीम समय समय पर निगरानी बनाए रखी थी।

    पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा और एसओजी प्रभारी ऊधम सिंह नगर द्वारा गुमशुदा मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाकर लगातार निगरानी की गयी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को काशीपुर पहुंचकर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी काशीपुर की टीम ने उत्तराखण्ड, उत्तर-प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से कुल 140 गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद किया है।

    बरामद मोबाइलों की कुल कीमत करीब 22 लाख रुपये है। पुलिस कप्तान की मौजूदगी में उक्त सभी गुमशुदा मोबाइलों को उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया गया है। अपने गुम हुए मोबाइल फोन पाने वाले लोगोें के चेहरे पर खुशी देखने के लिए मिल रही है।

    ये फोन हुए बरामद

    बरामद फोन में ओप्पो कंपनी के 48, वीवो के 28, रियल मी के 24, सैमसंग के 17, रेडमी के 10, वनप्लस के 4, इंफिनिक्स के 2 तथा टेक्नो तथा लेनोवो कंपनी का 1-1 मोबाइल शामिल हैं। टीम में एसओजी प्रभारी विजेन्द्र साह, एसओजी प्रभारी काशीपुर उप निरीक्षक ललित बिष्ट, एसओजी काशीपुर के कां0 कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत, विनय कुमार, खीम सिंह, प्रदीप कुमार, कुलदीप सिंह, दीवान बोरा और राजेश भट्ट शामिल रहे।