Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udham Singh Nagar: कूड़े डालने के विवाद को लेकर पड़ोसियों में चले धारदार हथियार, मारपीट में पांच घायल

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 04:21 PM (IST)

    कूड़े के विवाद में मारपीट की सूचना के बाद थाने से लौटे पड़ोसियों में दोबारा धारदार हथियार लाठी डंडे चले। जिसमें महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रुप से घायल ...और पढ़ें

    Hero Image
    कूड़े डालने के विवाद को लेकर पड़ोसियों में चले धारदार हथियार

    जागरण संवाददाता, सितारगंज : कूड़े के विवाद में मारपीट की सूचना के बाद थाने से लौटे पड़ोसियों में दोबारा धारदार हथियार, लाठी, डंडे चले। जिसमें महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। एक पक्ष पर बाहरी युवकों को बुलाकर तमंचे लहराने, मारपीट का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूड़ा डालने को लेकर पड़ोसी से विवाद

    पुलिस को दी तहरीर में वार्ड चार निवासी अतीक अहमद पुत्र अनीस अहमद ने आरोप लगाया कि रविवार की सुबह उसके भाई की पत्नी हीना से कूड़ा डालने को लेकर पड़ोसी का विवाद हो गया था। उसने पड़ोसियों पर भाभी से मारपीट का आरोप लगाया। अतीक के अनुसार उसके स्वजनों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी थी।

    पड़ोसियों ने साजिश के तहत 15 युवकों को बुलाकर किया हमला

    आरोप है कि दोपहर में वह घर से बाहर निकल रहा था तभी पड़ोसियों ने षड्यंत्र के तहत बाहर से 15 युवकों को बुलाकर उस पर हमला कर दिया। हमलावरों के पास लाठी, डंडे, तमंचे थे। आरोपियों ने उसके भाई तालिक, अलीम, इशाक अहमद, महविश, गुड़िया को बेरहमी से पीट दिया। हमले में उसके स्वजनों के गंभीर चोटें लगी है। वहीं मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष के तौफीक, बाबू मंसरी भी चोटिल हुए है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।