स्कूल के आसपास न हो तंबाकू पदार्थो की बिक्री व सेवन
रुद्रपुर में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की बैठक ली।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग सभी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें कि स्कूलों के भीतर व स्कूल परिसर के 100 गज की दूरी तक तंबाकू पदार्थ का सेवन या बिक्री न हो। अधिकारी सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ राजकीय एवं प्राइवेट स्कूलों में छात्रों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं। यदि इसमें लापरवाही मिलती तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी रंजना ने गुरुवार को बैठक में कहा कि स्वास्थ्य विभाग तंबाकू उन्मूलन केंद्र के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की काउंसलिग करना सुनिश्चित करें। जिन लोगों ने काउंसलिग के बाद तंबाकू का सेवन छोड़ दिया है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनकी विडियो संदेश बना कर प्रचार- प्रसार करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीएस पंचपाल ने बताया कि स्कूलों में विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति विभिन्न गतिविधियों (चित्रकला, निबंध, लेखन प्रतियोगिता) आदि से जागरूक किया जाता है। कोविड महामारी के बाद विद्यालय खुलने पर अभी तक 20 विद्यालयों में जनजागरूक तंबाकू नियंत्रण का अभियान चलाया गया है। वर्ष, 2020-21 में काउंसलर के माध्यम से 860 व्यक्तियों को परामर्श दिया गया है। 258 व्यक्तियों को निकोटेक्स का वितरण किया गया है। तंबाकू आदि से संबधित कोई सूचना दर्ज करानी हो तो राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 1800110456 पर सूचना दे सकते हैं। इस मौके पर सीडीओ हिमांशु खुराना, एसीएमओ डा. हरेंद्र मलिक, एएसपी मिथिलेश सिंह, एबीडीओ शेखर वर्मा मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।