Updated: Mon, 09 Jun 2025 06:53 PM (IST)
रुद्रपुर में एक महिला को घर में धन गड़ा होने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने 151 बकरों की बलि के नाम पर 4 लाख रुपये ठग लिए। महिला ने रम्पुरा दुर्गा मंदिर के बाबा राम भगत पर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है क्योंकि आरोपी ने पैसे मांगने पर महिला और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। घास मंडी निवासी महिला के घर में धन गड़ा होने का झांसा देकर रम्पुरा निवासी व्यक्ति ने 151 बकरों की बली देने के नाम पर चार लाख हड़प लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने रुपये मांगे तो धमकी दी गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। घास मंडी वार्ड नंबर 36 निवासी प्रकाशवती पत्नी विश्वंबर दयाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी पुत्री अक्सर बीमार रहती है। जिसके चलते वह अपनी पुत्री को दिखाने रम्पुरा दुर्गा मंदिर वार्ड 24 में मंदिर की देखभाल करने वाला बाबा राम भगत के पास गई थी।
राम भगत ने उसकी राशि के बारे में बताया और अपने झूठे जाल में फंसाकर कहा कि तुम्हारे घर में धन गड़ा है। उस पर काली माता आती है, उसकी शक्ति से घर के अंदर के कमरे में गड़ा धन को निकाल सकता है। उसके बाद राम भगत उनके घर पर आया।
जहां पूजा पाठ के दौरान 20 मिनट बाद उन्हें कमरे में बुलाया। कमरे में एक गड्ढा खुदा हुआ था और उसमें सांप था। वहां पर पीले रंग के दो-तीन सिक्के डाल रखे थे। जिसे वह सोने का बता रहा था। उसके बाद उसने कहा कि 151 बकरों की बली देनी होगी।
इसके लिए उसने चार लाख रुपये उनसे ले लिए। काफी समय बाद जब उससे रुपये वापस मांगे तो वह गालीगलौज करने लगा। साथ ही रुपये मांगने पर पूरे परिवार को नष्ट करने की धमकी देने लगा।
प्रकाशवती ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।