Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Crime: ट्रांसपोर्टर कार्यालय में घुसकर मांगी दो करोड़ की रंगदारी, न देने पर जान से मारने की धमकी

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:57 PM (IST)

    रुद्रपुर में एक ट्रांसपोर्टर से दो करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी दी और कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया। पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामला पुराने लेन-देन से जुड़ा है।

    Hero Image
    ट्रांसपोर्टर के कार्यालय में घुसकर दो करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला. Concept

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। सिटी वन कालोनी निवासी ट्रांसपोर्टर के कार्यालय में घुसकर दो करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपितों ने रुपये न देने पर गोली मारने की भी धमकी दी। साथ ही कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों को भी बाहर कर दिया। इस मामले में पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिटी वन निवासी ट्रांसपोर्टर अशोक जैन ने बताया कि वर्ष, 2018 में उनके बड़े भाई का फ्लोर मिल स्वामी से चार करोड़ का लेनदेन का विवाद हुआ था। तब दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। बावजूद इसके सात साल बाद एक बार फिर वह अपने बदमाश किस्म के साथियों के साथ मिलकर उन पर दो करोड़ की रंगदारी मांग रहे है।

    19 अगस्त को वह उनके कार्यालय पहुंचे और रुपये की मांग करने लगे। रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद 27 अगस्त को दोबारा 15 से अधिक लोग उनके कार्यालय आए और उनकी अनुपस्थिति में कर्मचारियों को धमकाया। आरोप है कि एक बार फिर 20 से अधिक लोग असलहों के साथ उनके भूरारानी स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालय आए और कर्मचारियों को काम करने से रोक उन्हें बाहर कर दिया।

    उन्होंने मामले में आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामला लेनदेन का है। ट्रांसपोर्टर की ओर से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। साथ ही ट्रांसपोर्ट कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। आरोपितों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की जाएगी।

    गुरुवार को हुई थी दोनों पक्षों में पंचायत

    पुलिस के अनुसार मामला पुराने लेनदेन का है। गुरुवार को दोनों पक्षों के लोग कोतवाली आए थे। साथ ही उनके बीच तब वार्ता हुई थी। जिसके बाद एक पक्ष के असलहों से लैस लोग एक बार फिर ट्रांसपोर्टर के कार्यालय पहुंच गए और रुपये मांगने लगे। जिससे ट्रांसपोर्ट कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।