Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rudrapur News : संदिग्ध हालात में हुई थी 8 साल के मासूम की मौत, दफनाए शव को निकाला, अब सामने आएगा सच

    By virendra bhandariEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 11 Dec 2022 02:03 PM (IST)

    Rudrapur News दफनाए गए आठ साल के मासूम के शव निकाल लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि मासूम की लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    Hero Image
    Rudrapur News : पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : Rudrapur News : दफनाए गए आठ साल के मासूम के शव निकाल लिया गया है। जिसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

    पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    तीन दिसंबर को संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई थी

    मूलरूप से ग्राम गरीबपुरा बहेड़ी बरेली और हाल रेशमबाड़ी निवासी लता पत्नी मनोज कुमार के आठ साल के पुत्र की तीन दिसंबर को संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद स्वजन बहेड़ी गए और मासूम की लाश को दफना दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान स्वामी और एक अन्य किराएदार पर लगाया हत्‍या का आरोप

    बाद में मासूम की मां ने मकान स्वामी और एक अन्य किराएदार पर आठ साल के पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने डीएम से पत्राचार किया था। डीएम यूएस नगर ने बरेली जिलाधिकारी से शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम कराने के लिए पत्राचार किया था।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा

    शनिवार को डीएम बरेली ने बहेड़ी के एसडीएम को इसके लिए आदेश दे दिए थे। रविवार को रुद्रपुर से एसएसआइ केसी आर्या, एसआइ हरविंदर पुलिस टीम के साथ बहेड़ी पहुंचे। जिसके बाद पुलिस टीम तहसीलदार बहेड़ी विनोद कुमार चौधरी, कोतवाल स्वर्ण कुमार और पुलिस फोर्स के गांव गरीबपुरा पहुंचे और दफनाए गए पारस की लाश को निकाला।

    आरोप सही पाए गए तो मुकदमा दर्ज कर की जाएगी गिरफ्तारी

    एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि मासूम की लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। बताया कि आरोप सही पाए गए तो आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।