Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: अधिकारी कोताही न करें, लोगों तक पहुंचाए योजना का लाभ - प्रभारी मंत्री

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:32 PM (IST)

    रूद्रपुर में प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जिला योजना की समीक्षा बैठक की। उन्होंने योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए और अधिकारियों को लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। बैठक में बिजली पानी पीएम आवास योजनाओं पर चर्चा हुई। किच्छा विधायक ने ऊर्जा निगम पर पुराने निवासियों को कनेक्शन न देने का आरोप लगाया। प्राधिकरण के कार्यों पर भी सवाल उठे ।

    Hero Image
    कलक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक. Concept

    जासं, रुद्रपुर । प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कलक्ट्रेट में जिला योजना कि समीक्षा बैठक में कहा कि लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। अधिकारी कोताही न बरतें। इस दौरान बिजली, पानी, प्राधिकरण, पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा निगम की लापरवाही को लेकर किच्छा विधायक ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुराने निवासी जो हैं, जिन्हें भी नया कनेक्शन या कटा हुआ कनेक्शन जारी नहीं कर रहे हैं। तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि पुराने लोगों को कनेक्शन दें, उसे जारी करें, लेकिन लोगों को दौड़ाया जा रहा है।

    जिला प्रभारी ने कहा कि एक डीएम के आदेश को लेकर लोग परेशान जो रहे हैं, इसे संशोधित किया जाना चाहिए। प्राधिकरण के कार्यों को लेकर भी बेहड़ ने और काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने कई मुद्दे उठाएं। कहा कि प्राधिकरण की ओर से दिलाई बरती जा रही है। दो दो एकड़ जमीन पर कालोनी काट कर बिना मानकों के बेच दे रहे हैं, जिसमें जनता परेशान हो रही है।

    पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किसी को बेचने और खरीदने को बाध्य नहीं कर सकते हैं ऐसे मामलों में रजिस्ट्रीकरण स्तर पर ही कोई सख्ती लागू किया जाए। साथ ही डेवलपमेंट के नाम पर जो चार्ज हो वो निगम के, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। सीडीओ ने बताया कि प्राधिकरण के पास ऐसा कोई अधिकार नहीं है, जिसमें वह खुद कोई आदेश थोप सके।

    शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई उनकी ओर से किया जाता है। जेजेएम को लेकर कहा कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद भी सप्लाई चालू नहीं है। जिसे लेकर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि कई जगह लीकेज है, और मेंटनेंस के चलते दिक्कत हो रही है।

    विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विधानसभावार इस मुद्दे को लेकर बैठक करें। एक एक की समस्या उठाए और उसका समाधान निकल सके। इससे जनप्रतिनिधि को भी संज्ञान में रहेगा। मनरेगा में खटीमा के पेमेंट नहीं होने का कारण पूछा। कहा कि जल्द भुगतान करें।