Uttarakhand Crime: रुद्रपुर में नकाबपोश बाइक सवारों ने की फायरिंग, एसएसपी ने दिए जांच के निर्देश
रुद्रपुर में बाइक सवार नकाबपोश युवकों द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। ट्रांजिट कैंप के अटरिया रोड क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और कुछ संदिग्धों की पहचान भी हो चुकी है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। जिस पर एसएसपी के आदेश के बाद अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
ट्रांजिट कैंप के अटरिया रोड क्षेत्र में दो दिन पहले देर रात तीन बाइक में सवार आठ-नौ नकाबपोश युवक पहुंचे। जहां उन्होंने एक घर के बाहर फायरिंग की। हालांकि इस मामले में पुलिस को किसी ने शिकायत नहीं की। लेकिन शुक्रवार को वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गई। जो देखते ही देखते चर्चाओं में आ गई। जिसमें तीन बाइक में सवार आठ से नौ युवक दिखाई दे रहे है।
उनके हाथ में असलहे हैं और उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर नकाब पहना हुआ है। जो एक घर के बाहर फायरिंग कर बाइक से भागते नजर आ रहे है। यह वीडियो एसएसपी मणिकांत मिश्रा तक पहुंचा तो उन्होंने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद से थाना पुलिस आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
इसके लिए पुलिस अटरिया रोड के साथ ही आसपास के क्षेत्र, जहां से बाइक सवार आते और जाते हुए दिखाई दिए हैं, उन्हें चेक कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ की पहचान भी हो चुकी है, ऐसे में पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।