रुद्रपुर में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने की आत्महत्या, कुछ माह पहले ही हुई थी शादी
रुद्रपुर में एक फैक्ट्री कर्मी युवक ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतक विपिन वरदान का कुछ महीने पहले ही प्रेम विवाह हुआ था और विवाह के बाद से ही दोनों में अक्सर कहासुनी होती रहती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। पत्नी से हुए विवाद के बाद फैक्ट्री कर्मी युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इसका पता चलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक का कुछ माह पहले ही प्रेम विवाह हुआ था, उसके शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं।
पुलिस के अनुसार, ट्रांजिट कैंप शिवनगर वार्ड सात निवासी 23 वर्षीय विपिन वरदान पुत्र दिनेश कुमार सिडकुल की डाबर फैक्ट्री में काम करता था। उसकी दो-तीन माह पहले अपने तहेरे भाई ग्राम वेदपुर खजुरिया बिलासपुर रामपुर निवासी दीपक की साली आंचल से प्रेम विवाह हुआ था।
बताया जा रहा है कि विवाह के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होते रहती थी। गुरुवार दोपहर भी उनके बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद रात को विपिन कमरे में गया और अंदर से कुंडी लगाकर दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
काफी समय बाद भी जब विपिन ने दरवाजा नहीं खोला तो उसकी पत्नी आचंल ने अंदर झांका तो वह लटका मिला। यह देख उसके होश उड़ गए। शोर होने पर विपिन का बड़ा भाई शिवम और अन्य स्वजन ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी और अंदर प्रवेश किया। साथ ही उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस ने स्वजन के सुपुर्द कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।