Updated: Fri, 18 Jul 2025 10:57 PM (IST)
रुद्रपुर में ऊर्जा निगम की टीम ने छापेमारी कर होटल ब्लूबेरी में बिजली चोरी पकड़ी। होटल मालिक मीटर से पहले केबल को दीवार में छिपाकर कटिया मारकर बिजली चुरा रहा था। इसके अतिरिक्त पाँच अन्य उपभोक्ताओं को भी बिजली चोरी करते पाया गया। सभी आरोपितों पर कुल 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और कनेक्शन काट दिए गए। प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी है।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। ऊर्जा निगम की टीम ने रुद्रपुर मुख्य बाजार में छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमें होटल ब्लूबेरी में मीटर से पहले केबल को दीवार में ढककर कटिया मारकर बिजली चोरी करते पाया। इसके अलावा अन्य पांच लोगों को उपभोग करते पाया गया। कनेक्शन काटने के बाद केबल सील करने की कार्रवाई की गई। साथ ही सभी आरोपितों पर 40 लाख का जुर्माना लगाया गया है, जिसकी वसूली की जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विद्युत वितरण खंड रुद्रपुर द्वितीय के अंतर्गत शहर के भगत सिंह चौक के समीप आरआर क्वार्टर में अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गई। अधीक्षण अभियंता त्रिपाठी ने बताया कि कुछ होटलों व व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर कम बिजली का बिल आने पर नजर रखी जा रही थी। उनके बिजली के खर्चे और स्थापित एसी की जब तुलना की गई तो बिजली चोरी की संभावना लगी।
होटल ब्लूबेरी में आठ एसी और गीजर बिजली चोरी से चलते पाए गए, जिनका मासिक खर्चा लगभग काफी कम आ रहा था। गोपनीय जांच की गई। मामला संदिग्ध होने पर अधीशासी अभियंता उमाकांत चतुर्वेदी, उप खंड अधिकारी प्रकाश शाह, एई पुनीत कुमार, शुभम, अवर अभियंता एवं विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई की। जांच में पाया कि होटल स्वामी मीटर से पहले केबल को दीवार में दबाकर उसमें कट लगाकर केबिल में जोड़ लगाकर कनेक्शन सीधे जोड़ बिजली चोरी की जा रही थी। पूरी घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया।
इसके अतिरिक्त पड़ोस में भी पांच अन्य उपभोक्ताओं के वहां भी चोरी पकड़ी गई। जिसमें कुल पांच लाख का जुर्माना डाला गया है। सभी आरोपितों के विद्युत कनेक्शन काट कर सामग्री सील कर दी गई। बताया कि प्राथमिकी पंजीकृत कराने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।