Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Student Union Election: रुद्रपुर छात्रसंघ चुनाव में हिंसा का मामला, रम्पुरा चौकी प्रभारी सहित तीन निलंबित

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 12:11 PM (IST)

    रुद्रपुर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान मारपीट फायरिंग और हाईवे जाम की घटना के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रम्पुरा चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष के प्रत्याशियों के समर्थक नामांकन के बाद सड़क पर भिड़ गए और फायरिंग की जिससे भगदड़ मच गई और यातायात बाधित हो गया।

    Hero Image
    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रम्पुरा चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया. Concept

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान मारपीट, फायरिंग और हाईवे को जाम करने की घटना को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रम्पुरा चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

    बुधवार को सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों को लेकर नामांकन था। जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष के दोनों प्रत्याशियों के समर्थक नामांकन के बाद मुख्य गेट के बाहर सड़क पर एकत्र हो गए थे। इससे रामपुर हाईवे पर यातायात बाधित हो गया था। साथ ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान दोनों पक्षाें ने फायरिंग भी की थी। जिससे मची भगदड़ और जाम से स्कूली बस, एंबुलेंस, अन्य आपातकालीन सेवा बाधित हो गई थी। मामले में पुलिस ने पार्षद समेत 15 नामजद समेत अन्य पर प्राथमिकी पंजीकृत कर दिया था।

    घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने पुलिस को आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। साथ ही इस पूरे प्रकरण में रम्पुरा चौकी पुलिस की लापरवाही भी सामने आई।

    जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली, एएसआई अमित कुमार और कांस्टेबल गणेश धानिक को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि चौकी प्रभारी सहित तीनों को लापरवाही में निलंबित किया गया है।