Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां बीमार पिता को देखने गई, इधर बेटियों के सिर से उठ गया पिता का साया; डंपर की चपेट में आने से घर के मुखिया की मौत

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 04:02 PM (IST)

    रुद्रपुर में एक दुखद घटना में डंपर की चपेट में आने से सुरेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। सुरेंद्र की पत्नी अपने बीमार पिता को देखने मायके गई थी। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि सुरेंद्र चार बेटियों के पिता थे और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। घटना के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    मृतक सुरेंद्र की हैं चार पुत्रियां. Concept Photo

    बृजेश पांडेय, जागरण रुद्रपुर। मृतक सुरेंद्र सिंह की पत्नी चार दिन पहले अपने बीमार पिता को देखने के लिए मायके गोंडा उप्र गई थीं। हंसता खेलता परिवार छोड़कर गईं पत्नी को शायद ही भान होगा कि जाते ही उनका सुहाग और बेटियों के सिर से पिता का साया उठ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनास्थल पर मौजूद हर कोई शव की हालत देख गमगीन था, वहीं शहर में बेकाबू दौड़ रहे ओवरलोड डंपरों को लेकर गुस्सा भी साफ दिखा। मृतक सुरेंद्र सिंह की एक बेटी की शादी बीते अप्रैल माह में हुई थी।

    रवींद्र नगर निवासी 50 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की चार बेटियां ममता, प्रियंका, साक्षी और मुक्ति हैं। उन्होंने इसी साल 30 अप्रैल को अपनी बड़ी बेटी ममता का विवाह किया, जबकि शेष तीन बेटियां भी विवाह योग्य हैं। वर्तमान में एमएससी की पढ़ाई पूरी कर प्रियंका एक निजी स्कूल में शिक्षण कार्य कर रही है, जबकि दो अन्य बेटियां पढ़ाई कर रही हैं।

    मृतक की पत्नी रेखा सिंह शनिवार को अपने मायके गोंडा यूपी में अपने बीमार पिता को देखने गई थीं और बेटियों को पिता के सहारे छोड़ गईं। इधर मंगलवार को शहर के बीचोबीच चौराहे पर दिन में डंपर की चपेट में आने से सुरेंद्र के शरीर के चीथड़े उड़ गए। क्षत-विक्षत शव को फावड़े से एकत्र किया गया। सुरेंद्र की आर्थिकी भी ठीक नहीं थी। पैर भी कमजोर था।

    काशीपुर रोड स्थित एक कंपनी में काम करने वाले सुरेंद्र के कंधों पर ही घर का खर्च, बेटियों की पढ़ाई व शादी का जिम्मा था। ऐसे में असमय काल की गाल में जाने से घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

    दुर्घटना पर गुस्साए ठुकराल पुलिस-प्रशासन पर बिफरे

    इधर घटना के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समर्थकों संग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। ठुकराल ने कहा बेकाबू ओवरलोडेड डंपर राजनीतिक संरक्षण में खुलेआम दौड़ रहे हैं।

    उन्होंने डीएम व एसएसपी पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए इसके लिए सीधे जिम्मेदार ठहराया। कहा कि पुलिस बाइक सवारों को दौड़ाकर पकड़ती है और चालान काटती है लेकिन डंपर नहीं दिखाई देते।

    कंटेनर के नीचे आई महिला बाल-बाल बची

    बाइक सवार को कुलचने की घटना हुई ही थी कि थोड़ी ही देर बाद जाफरपुर निवासी महिला नीता मंडल खटीमा से रुद्रपुर इंदिरा चौक पहुंचीं कि तभी सामने से आ रहे कंटेनर की चपेट में आ गईं और उनके ऊपर से कंटेनर गुजर गया।

    बदहवास महिला ने आपबीती बताई और पुलिस-प्रशासन को कोसा। राहगीरों ने मामूली घायल महिला को एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार को जिला अस्पताल भेजा।

    विधायक शिव अरोरा व बेहड़ भी पहुंचे

    रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोरा व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ भी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों ने घटना पर दुख जताया और स्वजनों को सांत्वना दी।