Raksha Bandhan 2025: उत्तराखंड में रक्षाबंधन पर्व कल, राखी से बाजार हुआ गुलजार
रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है और बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सज गए हैं। इस बार चीनी राखियां कम दिख रही हैं जरी और मोतियों वाली राखियां ज्यादा पसंद की जा रही हैं। रुद्रपुर के बाजार में 5 रुपये से लेकर 600 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 545 से दोपहर 124 तक रहेगा और बाजारों में रौनक बढ़ गई है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षा पर्व यानी रक्षाबंधन को एक दिन शेष रह गए हैं। जिले भर के बाजार राखी से सज चुके हैं। चारो ओर रंगी-बिरंगी, चमकीली मोतियों की राखी लोगों को खूब भा रही है। बहने सुबह से शाम तक खरीदारी कर रही है। इस बार बाजार में चाइनीज राखी गायब है, जरी और स्टोन तथा मोतियों की राखी लोगों को पसंद आ रही है।
रक्षा करने के लिए बांधा जाने वाला पवित्र धागा रक्षाबंधन कहलाता है। यह पवित्र पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है, जो इस बार नौ अगस्त, शनिवार को है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांध भाई से उनकी रक्षा का वचन लेंगी। भाई बहनों को जीवनभर उनकी रक्षा का वचन देते हैं।
पौराणिक मान्यता है कि राजसूय यज्ञ के समय श्रीकृष्ण को द्रौपदी ने भी रक्षासूत्र रूप में अपने आंचल का टुकड़ा बांधा था। इसी के बाद से राखी बांधने की परंपरा शुरू हो गई। पर्व को लेकर रुद्रपुर मुख्य बाजार, काशीपुर बाइपास रोड, आवास विकास राखी से सज चुका है। गलियों से लेकर चौराहे तक एक से बढ़कर एक राखी आ चुके हैं।
बहने बाजार से राखी, मिठाईयां, कपड़े, पूजा की थाल आदि क्रय किया। विक्रेता शुभम ने बताया कि पिछले कुछ वर्ष से लोकल राखियां बिक्री होती है। मुरादाबाद, गाजियाबाद, कोलकाता आदि स्थानों से राखियां मंगाई जाती है। बाजार में पांच रुपये से लेकर 600 रुपये तक की राखी उपलब्ध है। आचार्य पंडित रामचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस बार रक्षा सूत्र बांधने का मुहूर्त सुबह के 5:45 बले से अपराह्न 1:24 बजे तक रहेगा। इस दौरान भद्रकाल प्रभावी नहीं होगा।
रक्षाबंधन के पर्व पर पर भीड़ उमड़ने से बाजार में रौनक
रक्षाबंधन पर महिलाओं द्वारा राखी से पूर्व खरीदारी करने से दुकानदारों के चेहरों पर रौनक आ गई। उनका कहना था कि पिछले साल के मुकाबले महिलाएं ज्यादा खरीददारी कर रही हैं। नगर के मुख्य मार्ग सहित गूलरभोज रोड, सकैनिया रोड, मुख्य बाजार स्थित दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देख दुकानदारों के चेहरे पर रौनक आ गई।
सराफा बाजार के दुकानदार रवि वर्मा ने बताया कि इस बार महिलाएं चांदी की राखियां काफी संख्या में खरीद रही हैं। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा का कहना था कि पिछली बार के मुकाबले इस बार चांदी की राखियों की ज्यादा डिमांड है। जिसमें 300 से 600 रुपये महंगी राखियों की भी डिमांड बहुत ज्यादा है। अन्य दुकानदारों ने कहा कि दिल्ली के मुकाबले कोलकाता शहर की राखियां अधिक पसंद आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।