Power Theft : बिजली चोरी कर जला रहे थे लाइट, अचानक पहुंच गए अधिकारी- फिर जो हुआ...
अंबिका यादव ने अवर अभियंता पवन उप्रेती के साथ गुरुवार को क्षेत्र में छापा मार अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पुरानी तहसील में सुरेश जैन व वार्ड-13 निवासी किशन लाल को मेन लाइन से कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। केबल जब्त करने के साथ ही उप खंड अधिकारी ने दोनों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दी है।
जागरण संवाददाता, खटीमा : ऊर्जा निगम की टीम ने छापेमारी कर दो लोगों को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा है। दोनों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उपखंड अधिकारी अंबिका यादव ने अवर अभियंता पवन उप्रेती के साथ गुरुवार को क्षेत्र में छापा मार अभियान चलाया। उन्होंने लोगों के घरों में बिजली चोरी की जांच की। इस दौरान उन्होंने पुरानी तहसील में सुरेश जैन व वार्ड-13 निवासी किशन लाल को मेन लाइन से कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। केबल जब्त करने के साथ ही उप खंड अधिकारी ने दोनों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।