रुद्रपुर और सितारगंज में पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ
रुद्रपुर में कोरोना संक्रमण काल में पोलियो से बचाव अभियान की शुरुआत की गई। ...और पढ़ें

जाटी, रुद्रपुर : कोरोना संक्रमण काल में पोलियो से बचाव अभियान की शुरूआत की गई। पोलिया उन्मूलन अभियान के शहरी क्षेत्र में शून्य से पांच वर्ष के कुल 41394 बच्चों को चिह्नित किया गया है। यहां जिला अस्पताल में रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने अभियान का शुभारंभ किया।
विधायक ठुकराल ने इस मौके पर कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर हैं। बीते दिनों बच्चों के लिए निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए न्यूमोकोकल वैक्सीन लगाए जाने की शुरूआत की जा चुकी है। कोरोना संक्रमण की वजह से पल्स पोलियो अभियान स्थगित किया गया था। अब दोबारा बच्चों को पोलियो खुराक दी जा रही है। शहरी क्षेत्र में अभियान के लिए कुल 147 बूथ और 108 टीमें बनाई गई हैं। अभियान पर नजर रखने के लिए 30 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। रविवार को जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ डा. देवेंद्र पंचपाल, नोडल अधिकारी पल्स पोलियो डा. आरडी भट्ट, एसीएमओ डा. हरेंद्र मलिक, राजेश ग्रोवर, बब्लू सागर, भारत भूषण चुघ मौजूद थे। सितारगंज में विधायक शुक्ला ने पिलाई ड्रॉप
जासं, सितारगंज : विधायक सौरभ बहुगुणा ने सीएचसी में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक ने पांच वर्ष तक के बच्चों के स्वजनों से अपील करते हुए पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए अपनी-अपनी भागीदारी देते हुए हर योग्य बच्चों को दवा पिलाने को कहा। वहीं सीएमएस डा. राजेश आर्य ने कहा पल्स पोलियो खुराक पिलाने के लिए 152 टीम गठित की गयी है। 31988 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जानी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।