काशीपुर: पटवारी की संदिग्ध मौत, पत्नी व सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
काशीपुर में पटवारी दौलत सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। परिजनों ने दौलत की पत्नी और सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है जिसके चलते उसने आत्महत्या की। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि पत्नी और सास की मानसिक प्रताड़ना के कारण ही दौलत सिंह ने आत्महत्या की।

जागरण संवाददाता, काशीपुर। तहसील बाजपुर में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) दौलत सिंह की संदिग्ध मौत का मामला अब पुलिस की जांच के घेरे में आ गया है। परिजनों ने दौलत की पत्नी और सास पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उसे लगातार प्रताड़ित करती थीं, जिसके चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटनाक्रम से राजस्व विभाग और स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जसपुर तालबपुर निवासी पाकेश कुमार ने आईटीआई थाना में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई दौलत सिंह 2019 से तहसील बाजपुर में पटवारी पद पर कार्यरत था।
विवाह के बाद से ही उसकी पत्नी ललिता (सहायक समाज कल्याण अधिकारी, गदरपुर/जसपुर) से रिश्ते मधुर नहीं रहे। घरेलू विवादों और परिजनों को अपमानित करने की प्रवृत्ति के कारण दंपती काशीपुर ब्लॉक स्थित सरकारी क्वार्टर में अलग रहने लगे। परिजनों के अनुसार 27 अगस्त की सुबह सूचना मिली कि दौलत सिंह की मौत हो गई है।
जब वे प्रकाश सिटी स्थित उसके आवास पहुंचे तो पहले हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही गई, लेकिन कुछ देर बाद आत्महत्या का दावा किया गया। घटनास्थल से तीन बेल्ट और एक कटा-फटा दुपट्टा भी बरामद हुआ, जिसने मौत को लेकर और सवाल खड़े कर दिए।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि पत्नी ललिता और सास राजबाला की मानसिक प्रताड़ना और दबाव के कारण ही दौलत सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।