Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने पहुंचकर बोले घरवाले, वे उनकी नाबालिग बेटी की जबरन शादी करना चाहते हैं

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 06:00 AM (IST)

    उधमसिंह नगर में माता पिता थाने पहुंचे। उन्‍होंने पुलिस से कहा कि वे उनकी नाबालिग बेटी की जबरन शादी कराना चाहते हैं। बचाओ उसे।

    सितारगंज, [जेएनएन]: एक किशोरी के परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक व्यक्ति के कब्जे में हैं। वे जबरन उसकी पुत्री का विवाह करा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
    जिला उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप ठाकुर नगर निवासी एक व्यक्ति ने नानकमत्ता पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को प्रताप तालुकदार और मनु तालुकदार निवासी बंगाली कालोनी नानकमत्ता 31 मार्च 2016 को भगा ले गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-महिला ने बेटे से कराया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
    इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और पाक्सो एक्ट का केस दर्ज किया था। इस मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर दिया है।

    पढ़ें-कलयुगी मां ने तीन दिन की बच्ची को टोकरी में रखकर पुल के नीचे छोड़ा, जब बच्ची रोने लगी तब...
    इसके बाद भी आरोपी उसकी पुत्री को अपने कब्जे में रखे हुए हैं। आरोप है कि उसकी अपहृत पुत्री की शादी करना चाहते हैं। आरोपी उसकी पुत्री से मिलने भी नहीं दे रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    पढ़ें:-शादी के तीन दिन बाद चाकू से खिड़की काटकर जेवर ले उड़ी दुल्हन

    पढ़ें: घर में घुसकर तीन युवकों ने युवती से किया दुष्कर्म का प्रयास, तभी मां ने...