Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: पंत विवि में बीटेक का फाइनल पेपर लीक, दो कर्मचारी हटाए; परीक्षा रद

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 08:03 PM (IST)

    गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा का पेपर लीक हो गया। शिकायत मिलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच के लिए एक कमेटी गठित की। जांच के बाद संदेह के आधार पर दो कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। कुलपति ने इस मामले पर अनभिज्ञता जताई है। इस घटना से विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने डीन को सौंपी रिपोर्ट, अन्य पर गिर सकती है गाज. Concept

    संवाद सूत्र, जागरण पंतनगर। गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा पेपर लीक हो गई। मामला प्रकाश में आने पर विवि प्रशासन ने गुपचुप तरीके से जांच बैठा दी और कमेटी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट भी प्रौद्याेगिकी महाविद्यालय के डीन को सौँप दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद संदेह के आधार पर दो कर्मियों को सेवा से हटा दिया है। कार्रवाई की भनक लगने पर विवि में यह खबर आग की तरह फैल गई, तो हड़कंप मच गया। इधर कुलपति का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

    पंत विवि के प्रद्यौगिकी महाविद्यालय की इंजीनियरिंग फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 मई से तीन जून तक संपन्न कराई गई थी। इस बीच कुछ पेपर लीक हो गए, मगर इसकी भनक शिक्षकों और परीक्षा सेल को नहीं लग सकी। जिसके बाद इंजीनियरिंग के ही कुछ छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कुलपति को संबोधित पत्र डीन को पत्र देकर पेपर लीक की शिकायत की थी। जिसके बाद डीन डा. एसएस गुप्ता ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डीन डा. लोकेश वार्ष्णेय की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कर रिपोर्ट मांगी थी।

    सूत्रों के अनुसार जांच कमेटी ने करीब दो सप्ताह पहले रिपोर्ट डीन को सौंप दी है। इधर जांच के दौरान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अनुबंध पर लगे दो कर्मियों को हटा दिया गया। विवि में यह बात तेजी से फैलने पर अब संबंधित शिक्षक और जिम्मेदार बचते नजर आ रहे हैं।

    बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद भी अभी तक मुख्य आरोपितों का न तो नाम खोजा गया है और न ही कार्रवाई की गई। चर्चा है कि जो पेपर लीक हुए हैं, इनके बदले कुछ छात्रों ने नगद तो कुछ ने आनलाइन भुगतना किया है। हालांकि यह जांच का मामला है।

    परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा किया रद

    परीक्षा नियंत्रक ने शनिवार को जारी निर्देश में कहा कि द्वितीय सेमेस्टर 2024-25 की अंतिम परीक्षाओं में पेपर लीक की शिकायतों की जांच के लिए डीन, टेक्नोलॉजी की ओर गठित समिति की अनुशंसाओं और तत्पश्चात सक्षम प्राधिकारी द्वारा दिनांक 06.09.2025 को दिए गए अनुमोदन के आधार पर, द्वितीय सेमेस्टर 2024-25 की अंतिम परीक्षाओं के दौरान मैकेनिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष के बैकलॉग विषयों की परीक्षा देने वाले छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षाएँ रद्द की जाती हैं। साथ ही डीन, टेक्नोलॉजी से पुनः परीक्षाएं आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं।

    ऐसे में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके जा चुके छात्रों को दोबारा परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। अब पेंच एक नया पेंच यह भी फंस रहा है कि जिस परीक्षा का पेपर लीक हुआ है, उसका जुलाई में परिणाम आ चुका है और विद्यार्थी भी जहां-तहां जा चुके हैं। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी जब कुलपति से इस संबंध में जानकारी ली गई, तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner