Cyber Fraud Alert: जालसाजों ने दो लोगों से की तीन लाख रुपये से भी अधिक की ऑनलाइन ठगी
उधमसिंह नगर में ऑनलाइन ठगी के दो मामले सामने आए हैं जहाँ जालसाजों ने दो लोगों से कुल तीन लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की। एक मामले में पीड़ित ने पतंजलि योगपीठ में इलाज के लिए पैसे जमा किए थे जबकि दूसरे में व्हाट्सएप के माध्यम से ठगी की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बाजपुर। आनलाइन ठगी की दो अलग-अलग घटनाओं में जालसाजों ने तीन लाख रुपये से भी अधिक हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ितों की ओर से अज्ञात के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
ग्राम पिपलिया निवासी डा.बृजभूषण पाठक ने पुलिस को बताया कि पतंजलि योगपीठ में उपचार करवाने के लिए उन्होंने एक लाख 87 हजार रुपये जमा किए थे। यह धनराशि उनसे 6 मई से लेकर 26 मई 2025 तक अलग-अलग खातों में पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के नाम से जमा कराई गई, लेकिन बाद में पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है।
उन्होंने मामले की जांच कर इन संदिग्ध खातों की जांच कर धनराशि वापस दिलवाने की मांग की है। इसी प्रकार आनलाइन ठगी की दूसरी घटना ग्राम रामजीवनपुर निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र श्याम लाल के साथ हुई है।
देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि 23 अप्रैल को व्हाट्सएप के माध्यम से एक अनजान व्यक्ति ने मैसेज कर बात की और एक हजार रुपये डलवाए, जिसमें 1400 रुपये लौटा दिए। दूसरे टास्क में अलग यूपीआई पर पांच हजार रुपये जमा करवाए, इस बार सात हजार 250 रुपये वापस कर दिए।
आरोप है कि तीसरे टास्क में 15 हजार रुपये आनलाइन ट्रांजक्शन करवाए गए, लेकिन यह रकम वापस नहीं आई। इसके बाद टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क कर पुनः चौथे टास्क में 50 हजार, पांचवें ट्रास्क में 24 मई को 30 हजार रुपये एवं छठे टास्क में पुन: 30 हजार रुपये डलवाए लिए और रुका हुआ पूरा पैसा देने की बात कही गई, जिसमें अब तक कुल एक लाख 25 हजार रुपये की आनलाइन ठगी हो चुकी है।
इतना ही नहीं आरोपित लगातार संपर्क कर और रुपयों के लिए दबाव बना रहा है। वहीं पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।