दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो लोग घायल
उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो यवुक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: आज सुबह गदरपुर मार्ग पर दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना आज सुबह करीब नौ बजे की है। गदरपुर मार्ग पर एमनिटी स्कूल के सामने दो बाइक की भिड़ंत हो गई। इससे दो बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए।
एमनिटी स्कूल कर्मी सतनाम सिंह ने अपने साथियों के साथ तीनों घायलों को स्कूल वेन की जरिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इसमें एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, घायलों की पहचान अनंत पुत्र प्रेम निवासी बलरामपुर गदरपुर और अमित ढींगरा निवासी चकरपुर गदरपुर के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।