Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खड़े ट्रक में पीछे से टकराया दूसरा ट्रक, एक दी मौत; दो घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 31 Oct 2018 12:10 PM (IST)

    सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रक के नीचे काम कर रहे चालक सहित तीन लोग चपेट में आ गए। जिला अस्पताल में चालक को मृत घोषित कर दिया गया।

    खड़े ट्रक में पीछे से टकराया दूसरा ट्रक, एक दी मौत; दो घायल

    किच्छा, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान खड़े ट्रक के नीचे काम कर रहे चालक सहित तीन लोग चपेट में आ गए। जिला अस्पताल में चालक को मृत घोषित कर दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीतपाल (35 वर्ष) पुत्र कृष्ण पाल निवासी मिन्तरपुर बहेड़ी रुद्रपुर से ट्रक नंबर UP 25 T 8232 पर गेहूं का बीज लेकर बहेड़ी जा रहा था। पुलभट्टा थाना अंतर्गत गौला पल के पास ट्रक खराब हो गया।

    इस पर वह सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर अपने सहयोगी चालक सोनू निवासी शेखीपुर बहेड़ी, हेल्पर जयप्रकाश निवासी देवरनिया बहेड़ी बरेली के साथे मिलकर ट्रक को ठीक करने लगा। 

    गत रात्रि लगभग दस बजे के करीब पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने खड़े ट्रक पर टक्कर मार दी। इसके चलते ट्रक झटके से आगे बढ़ा तो ट्रक का टायर जीतपाल के ऊपर चढ़ गया। साथ ही सोनू ओर जयप्रकाश भी घायल हो गए। 

    तीनो घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जीतपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोनू और जयप्रकाश को उपचार के लिए बरेली ले जाया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान जीतपाल की मौत हो गई। 

    यह भी पढ़ें: काशीपुर में सड़क हादसे में सगे दो भाइयों सहित तीन लोगों की मौत

    यह भी पढ़ें: चंबा में कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत और एक घायल

    यह भी पढ़ें: एंबुलेंस का टायर फटा, बाइक को रौंदते हुए पेड़ से टकराई; तीन की मौत