Uttarakhand : सूर्या फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट में एक की मौत, कई घायल; सीएम धामी ने जताया दुख
काशीपुर की सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन गैस सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई और दस घायल हो गए। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मुख्यमंत्री से मोबाइल पर घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने दुःख व्यक्त किया और घायलों के उचित इलाज का आश्वासन दिया। आयुक्त ने घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया और जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दिए।

जासं, काशीपुर। काशीपुर की सूर्या फैक्ट्री में गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे हाइड्रोजन गैस सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मृत्यु हो गई। जबकि 10 श्रमिक घायल हो गए। घायलों को आयुष्मान चिकित्सालय में में भर्ती कराया गया है।
सिलेंडर फटने की सूचना पर आइजीएल गेस्ट हाउस में बैठक लेने गए मुख्यमंत्री सचिव व कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा,सीएमओ डाक्टर केके अग्रवाल के साथ आयुष्मान चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल जाना व उनके स्वजन से बात की।
उन्होंने चिकित्साधिकारियों से बात कर कहा कि घायलों का हर संभव उपचार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मोबाइल पर मुख्यमंत्री से भी वार्ता हो गई है। मुख्यमंत्री ने भी घटना पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी घायल को उपचार के लिए उच्च चिकित्सालय भेजना पड़े तो भेजा जाएगा। आयुक्त ने घटना की जांच कराने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए।
डीएम भदौरिया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में बने रहने और घायलों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सूर्य फैक्ट्री में घटना को देखते हुए राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ को भी भेजा।इस दौरान महापौर दीपक बाली, एडीएम पंकज उपाध्याय, एडीएम अभय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।