Uttarakhand Crime: जसपुर में गन्ने के खेत में मिला वृद्ध महिला का शव, गला घोंट कर हत्या की आशंका
जसपुर में चारा लेने गई एक वृद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। महिला का शव गन्ने के खेत में मिला और उसके कानों से सोने के कुंडल गायब थे। पुलिस को लूट के लिए हत्या की आशंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। विधायक आदेश चौहान ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

संसू, जसपुर । नगर से पांच किमी दूर गांव में चारा लेने गई वृद्धा की गला घोटकर हत्या कर दी गई। उसका शव गन्ने खेत में मिला है। महिला के कानों से कुंडल खींचे गए है। प्रथम दृष्टया लूट के लिए ही महिला की हत्या होना प्रतीत हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। महिला की हत्या से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। विधायक आदेश चौहान भी मौके पर पहुंचे।
ग्राम मुरलीवाला निवासी 65 वर्षीय ओमवती देवी पत्नी स्व. राजेंद्र सिंह, रोजाना की तरह बुधवार को भी अपने गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर मुरलीवाला, तालबपुर रोड स्थित खेत पर चारा लेने गई थी। शाम तक वह घर नहीं लौटी, तो पुत्र ललित ने मां की तलाश शुरु की।
मां की तलाश करते हुए वह अपने खेत में पहुंच गया। जहां खेत में मां का शव पड़ा था। मां के शव को देखकर उसके होश उड़ गए और वह जोर से चिल्लाया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग गन्ने के खेत में आ गए।
मृतका के गले से साड़ी लिपटी थी और मुंह खुला था। कानों से सोने के कुंडल गायब थे। पास ही चारा रखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास पड़ताल की। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
सूचना पर सीओ दीपक सिंह, विधायक आदेश चौहान भी पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनमा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विधायक आदेश चौहान ने बताया कि ओमवती का पीछे से किसी ने उसकी साड़ी से उसका गला घोट दिया।
कोतवाल राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। लूट के लिए हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।