अब पुलिस और पीआरडी में दिखेगा अंतर
अब उत्तराखंड में पुलिस और प्रांतीय रक्षा दल के जवानों की वर्दी में दिखेगा अंतर। एक जैसी वर्दी होने से आम नागरिक हो रहे थे भमित।

जागरण संवाददता, रुद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस और प्रांतीय रक्षा दल के जवानों में फिलहाल अंतर करना मुश्किल कार्य है। पुलिस की ही तर्ज पर पीआरडी के जवानों का पहनावा देख अधिकारी व आम जनता दोनों में फर्क नहीं कर पा रही है। ऐसे में अब दोनों की वर्दी में कुछ अंतर करने के लिए यूनीफार्म पैटर्न में बदलाव का पत्र जारी किया गया है। जिसमें पीआरडी जवानों को कुछ अलग करने के लिए लिखा गया है।
बता दें कि प्रांतीय रक्षा दल के जवान अभी तक पुलिस की ही तर्ज पर खाकी पैंट, शर्ट, काला जूता, नीली टोपी, नीला बेल्ट व डोरी पहन रहे थे। जिससे कंधे पर लगे बैज पर ध्यान न जाए तो दोनों में अंतर नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल ने पीआरडी जवानों के लिए आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अब पीआरडी के जवान नीले रंग के बजाय खाकी रंग की टोपी, बेल्ट व बाजू में पहने जाने वाली डोरी धारण करेंगे। जिसके जरिए पीआरडी जवानों को एक अलग पहचान मिल सकेगी। यूनीफार्म में मामूली बदलाव का आदेश जारी होने के बाद भी शुक्रवार को पीआरडी जवान पुरानी पोशाक में ही दिखे। जवानों का कहना है कि जल्द ही वह आदेश के मुताबिक बदलाव में दिखेंगे। ------
चमोली में पीआरडी के जवानों को नीली टोपी में देखने के बाद एसपी ने यूनीफार्म में बदलाव के लिए कहा था। यही पत्र अब पूरे राज्य में जारी किया गया है। अब दोनों के यूनिफार्म में अंतर दिखने लगेगा।
-वजाहत खान, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, रुद्रपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।