काशीपुर फायरिंग मामले में अब सिख समाज भी भड़का, पुलिस को दिया ये अल्टीमेटम, कहा- नहीं करेंगे अस्थि विसर्जन
UP police firing case in Kashipur शुक्रवार को ऑल इंडिया सिख प्रतिनिधि बोर्ड यूपी से काशीपुर पहुंचा। बोर्ड के यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता की अौर पूरी घटना पर आक्रोश जताया। ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख के घर जाकर सांत्वना भी दी।

जागरण संवाददाता, काशीपुर। UP police firing in Kashipur : ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में दो दिन पहले यूपी पुलिस की दबिश के बाद मचा बवाल अब तक शांत नहीं हो सका है। जसपुर के ज्येष्ठ उप ब्लाॅक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर यूपी पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच विवाद के बाद हुई क्रॉस फायरिंग में एक गोली गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत भुल्लर को जा लगी थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद ही लोगों का आक्रोश भड़क उठा था।
काशीपुर पहुंचा ऑल इंडिया सिख प्रतिनिधि बोर्ड
अब इस मामले में सिख समाज भी उतर आया है। शुक्रवार को ऑल इंडिया सिख प्रतिनिधि बोर्ड यूपी (All India Sikh Representative Board UP) से काशीपुर पहुंचा। बोर्ड के सदस्य ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख के घर गए और परिवार को सांत्वना दी। इसके बाद बोर्ड के यूपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह फलौदिया ने प्रेस वार्ता की अौर पूरी घटना पर आक्रोश जताया।
खनन माफिया जफर पर एक लाख का इनाम घोषित, उत्तराखंड शरणदाताओं की भी तैयार हो रही कुंडली
सिख समाज करेगा आंदोलन
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक गुरप्रीत भुल्लर का अस्थि विसर्जन नहीं किया जाएगा। साथ ही इसे लेकर सिख समाज आंदोलन करेगा। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 20 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि 20 अक्टूबर तक आरोपी अगर नहीं पकड़े गए ताे सिख समाज आंदोलन करेगा।
उत्तराखंड सरकार और पुलिस दोनों कर रहे भेदभाव
प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले में उत्तराखंड सरकार पर भी भेदभाव का आरोप लगाया और उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही यूपी पुलिस एक जनप्रतिनिधि के घर में घुस गई और गोलीबारी कर एक महिला की जान ले ली और जब स्थानीय लोगों ने यूपी पुलिस के कुछ जवानों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया तो वे पुलिस हिरासत से भाग निकले। इन सब घटनाओं से उत्तराखंड पुलिस की लापरवाही ही उजागर हो रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।