Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर फायरिंग मामले में अब सिख समाज भी भड़का, पुलिस को दिया ये अल्टीमेटम, कहा- नहीं करेंगे अस्थि विसर्जन

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 05:21 PM (IST)

    UP police firing case in Kashipur शुक्रवार को ऑल इंडिया सिख प्रतिनिधि बोर्ड यूपी से काशीपुर पहुंचा। बोर्ड के यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता की अौर पूरी घटना पर आक्रोश जताया। ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख के घर जाकर सांत्वना भी दी।

    Hero Image
    क्रॉस फायरिंग में एक गोली गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत भुल्लर की मौत हो गई थी।

    जागरण संवाददाता, काशीपुर। UP police firing in Kashipur : ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में दो दिन पहले यूपी पुलिस की दबिश के बाद मचा बवाल अब तक शांत नहीं हो सका है। जसपुर के ज्येष्ठ उप ब्लाॅक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर यूपी पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच विवाद के बाद हुई क्रॉस फायरिंग में एक गोली गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत भुल्लर को जा लगी थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद ही लोगों का आक्रोश भड़क उठा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर पहुंचा ऑल इंडिया सिख प्रतिनिधि बोर्ड

    अब इस मामले में सिख समाज भी उतर आया है। शुक्रवार को ऑल इंडिया सिख प्रतिनिधि बोर्ड यूपी (All India Sikh Representative Board UP) से काशीपुर पहुंचा। बोर्ड के सदस्य ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख के घर गए और परिवार को सांत्वना दी। इसके बाद बोर्ड के यूपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह फलौदिया ने प्रेस वार्ता की अौर पूरी घटना पर आक्रोश जताया।

    खनन माफिया जफर पर एक लाख का इनाम घोषित, उत्तराखंड शरणदाताओं की भी तैयार हो रही कुंडली 

    सिख समाज करेगा आंदोलन

    प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक गुरप्रीत भुल्लर का अस्थि विसर्जन नहीं किया जाएगा। साथ ही इसे लेकर सिख समाज आंदोलन करेगा। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 20 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि 20 अक्टूबर तक आरोपी अगर नहीं पकड़े गए ताे सिख समाज आंदोलन करेगा।

    उत्तराखंड सरकार और पुलिस दोनों कर रहे भेदभाव

    प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले में उत्तराखंड सरकार पर भी भेदभाव का आरोप लगाया और उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही यूपी पुलिस एक जनप्रतिनिधि के घर में घुस गई और गोलीबारी कर एक महिला की जान ले ली और जब स्थानीय लोगों ने यूपी पुलिस के कुछ जवानों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया तो वे पुलिस हिरासत से भाग निकले। इन सब घटनाओं से उत्तराखंड पुलिस की लापरवाही ही उजागर हो रही है।

    यह भी पढ़ें :

    ऊधमसिंह नगर पुलिस की छाती पर बैठे हैं माफिया, माइनिंग बेल्ट होने से लगातार बढ़ रहा अपराध

    हत्या की दो वारदातों से दहला काशीपुर, यूपी उत्तराखंड पुलिस में ठनी रार, जानिए अब तक क्या क्या हुआ