एनआईआरएफ रैंकिंग में पंत विवि टॉप-100 से बाहर, हर कैटेगरी में खिसका नीचे
पंत विवि की एनआईआरएफ रैंकिंग इस बार कमजोर रही। पिछले साल यूनिवर्सिटी कैटेगरी में 88वें स्थान पर था पर इस बार टॉप-100 में जगह नहीं बना पाया। एग्रीकल्चर एंड एलायट सेक्टर में विवि आठवें से नौवें स्थान पर आ गया है। स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी कैटेगरी में भी छह पायदान नीचे खिसककर 44वें स्थान पर रहा। विश्वविद्यालय को अपनी कमियों पर ध्यान देना होगा।

संवाद सूत्र, पंतनगर। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेम वर्क यानी एनआईआरएफ रैंकिंग में गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थिति इस बार बेहद कमजोर रही। पिछले वर्ष यूनिवर्सिटी कैटेगरी में 88वें स्थान पर था, लेकिन इस बार टॉप-100 की सूची में भी विवि अपना नाम बचाने में फेल हो गया।
मानव संशाधन विकास मंत्रालय की ओर से वर्ष, 2015 में भारत में उच्च शिक्षा के सभी संस्थाआें को रैंकिंग देने के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क पद्वति अपनाई गई थी। जिसमें विवि के शिक्षण, सीखने के संशाधन, शोध, अभ्यास और प्रदर्शन, स्नातक स्तर पढ़ाई का परिणाम, अनुसंधान, उत्पादकता आदि पैरामीटर शामिल किए जाते हैं।
इसी के आधार पर देश भर के विश्वविद्यालयों को रैंकिंग प्रदान की जाती है। इसी क्रम में इस बार एनआईआरएफ की ओर से जारी रैंकिंग में पंत विवि के एग्रीकल्चर एंड एलायट सेक्टर में वर्ष, 2024 में आठवें स्थान पर था, जो कि इस बार गिरकर नौवें स्थान पर पहुंच चुका है।
स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी कैटेगरी में पंत विवि 2024 में 38वें स्थान पर था। इसमें भी विवि की ओर से अच्छा प्रदर्शन नहीं मिला। जिसके चलते इस बार छह पायदान नीचे उतरकर 44वें स्थान पर पहुंच गया है।
यूनिवर्सिटी कैटेगरी रैंकिंग 2024 में टाप-100 में 88वें स्थान पर पंत विवि था, जो इस बार टाप-100 की सूची से लापता हो चुका है। ऐसे में चिंता का विषय है कि विवि की ओर से किन क्षेत्र में कमियां रह गई है, जिसका उन्हें अवलोकन कर और बेहतर प्रयास करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।