Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: रुद्रपुर में नाले में मिला नवजात का शव, मचा हड़कंप

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 12:41 PM (IST)

    उत्तराखंड के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप के पास एक नाले में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि बच्चे को किसने फेंका। पुलिस का मानना है कि लोकलाज के डर से किसी ने ऐसा किया होगा।

    Hero Image
    श्मशान घाट रोड पर गुरुवार सुबह एक नाले में नवजात का शव मिला। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में नाले में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर पता लगा रही है कि शव किसने फेंका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, वार्ड नंबर सात आजाद नगर ट्रांजिट कैंप स्थित श्मशान घाट रोड पर गुरुवार सुबह एक नाले में नवजात का शव मिला। यह देख वहां पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। इस पर किसी ने सूचना पुलिस को दी।

    सूचना पर एसआइ महेश कांडपाल पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही आसपास एकत्र लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने आशंका जताई कि लोकलाज के डर से किसी ने नवजात के शव को नाले में फेंका होगा।

    बाद में पुलिस ने नाले में से नवजात का शव बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    एसआइ महेश कांडपाल ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर पता लगाया जा रहा है कि नवजात का शव फेंकने वाला कौन था। बताया कि पोस्टमार्टम के 72 घंटे बाद शव को दफना दिया जाएगा।