Nepal Protest: उत्तराखंड के खटीमा से लगे कई इलाकों में कर्फ्यू, सीमा पर आवाजाही पूरी तरह से बंद
नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में हिंसा भड़कने के बाद खटीमा सीमा से लगे कंचनभोज दोधारा चांदनी और बाबाथान में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नेपाली सेना नगर क्षेत्रों में गश्त कर रही है। सीमा पर आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है और पुलिस एवं एसएसबी के जवान गश्त कर रहे हैं। भारत की ओर से भी सीमा पर सतर्कता बरती जा रही है।

जागरण संवाददाता, खटीमा। नेपाल में सोशल मीडिया के 26 प्लेटफार्मों पर लगी रोक के विरोध में भड़की हिंसा से नेपाल में हालत बेकाबू हो गए है। खटीमा सीमा से लगे कंचनभोज, दोधारा चांदनी, बाबाथान में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नेपाल की सेना नगर क्षेत्रों में गश्त कर रही है। वहीं सीमा पर आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाने के साथ पुलिस एवं एसएसबी के जवान गश्त करने में जुटे हुए है।
नेपाल सीमा पर उधम सिंह नगर की करीब 15 किलोमीटर की सीमा पूरी तरह से खुली हुई है। यहां से आने-जाने पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। खटीमा सीमा पर कंचनभोज, दोधारा चांदनी एवं बाबाथान कस्बे स्थित है। जहां से लोग बड़ी संख्या में भारत-नेपाल को आना-जाना करते है। नेपाल में 26 प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाने के बाद भड़की हिंसा के बाद नेपाल के उक्त क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बाजारों में सन्नाटा पसरने के साथ ही सड़कों पर सेना के जवान गश्त कर रहे है।
नेपाल सेना की ओर से सड़कों व घरों से अनावश्यक ना निकलने की चेतावनी जारी की गई है। इसको देखते हुए भारत की ओर से भी सीमा पर पूरी सतकर्ता बरती जा रही है। सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी बनी हुई है। एसएसबी व पुलिस के जवान सीमा पर कांबिग करने में जुटे हुए है। सीमा पर इंमरजेंसी को छोड़ दोनों ओर से आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
बुधवार को एसएसबी के डिप्टी कंमान्टेड दीपक तोमर एवं झनकईया थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र गौरव के निर्दे्शन में पुलिस, पीएसी व एसएसबी के जवानों सीमा पर सघन कांबिंग अभियान चलाया। इस दौरान सीमा पर कोई भी व्यक्ति इधर से उधर जाता हुआ दिखाई नहीं दिया। पूरी तरह से सन्नाटा ही रहा। इस दौरान उपनिरीक्षक मनोज देव, आरक्षी शाकिर अली के अलावा एसएसबी के एएसआई धन सिंह, हेड कांस्टेबल भीम सिंह, मोहन सिंह, कांस्टेबल केवल चंद, छत्रपाल, नवीन चंद आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।