Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्राटा में नेहा व शिवम ने मारी बाजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2022 07:07 PM (IST)

    गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि की 54वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

    Hero Image
    फर्राटा में नेहा व शिवम ने मारी बाजी

    संवाद सूत्र, पंतनगर : गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि की 54वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। 800 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में वीएस भवन के शिवम पांडेय तो छात्रा वर्ग में गांधी भवन की नेहा बोरा ने बाजी मारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवि की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार शाम शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलसचिव व कार्यवाहक कुलपति डा. एके शुक्ला, विशिष्ट अतिथि व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व उत्तराखंड एथलीट एसोसिएशन की चयन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. बृजेश सिंह, प्रभारी अधिकारी शारीरिक शिक्षा व आयोजन समिति की सचिव डा. पूनम त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में नेहरु भवन के हार्दिक सिंह दूसरे तथा सीबी-1 के लोकेश बोरा तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में मंदाकिनी भवन की मनीषा पांडेय ने दूसरा तथा कस्तूरबा की नेहा नयाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। छात्र वर्ग की 100 मीटर बाधा दौड़ में दीपक राज गोस्वामी, पारस भट्ट तथा सचिन जोशी और छात्रा वर्ग में कविता चुफाल, सानिया डोल्कर व सौम्या तिवारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। छात्र वर्ग की पांच हजार मीटर दौड़ में सक्षम गौतम, धीरज धामी व मुरलीधर एस और जैवलिन थ्रो में संदीप वर्मन, वीरेंद्र व अवि कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में इंदू ने पहला, कंचन बिष्ट ने दूसरा तथा पूजा ने तीसरा स्थान हासिल किया। चेयरमैन विजेंद्र चौहान ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए। मार्चपास्ट में छात्र वर्ग में नेहरू भवन तथा छात्रा वर्ग में सरस्वती भवन ने पहला स्थान प्राप्त किया। विशिष्ट अतिथि चौधरी को कुलसचिव ने स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर गृह विज्ञान महाविद्यालय की डीन डा. अल्का गोयल, प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की डीन डा. अलकनंदा अशोक, डा. रितिका भट्ट, डा. सोनिका चौहान, डा. सुनील कुमार मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner