Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NAFED: दीपावली के बाद मोबाइल वैन से आटा बेचेगा नेफेड, उत्तराखंड को मिला 600 टन का कोटा; इतने रुपये मिलेगा सस्ता

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 01:56 PM (IST)

    NAFED नेफेड के शाखा प्रबंधक अमित शुक्ला ने बताया कि प्याज के बाद केंद्र सरकार का पूरा ध्यान सस्ती दर पर आटा उपलब्ध कराने पर है। मोबाइल वैन के माध्यम से इन दिनों प्याज की बिक्री की जा रही है। इसी तरह आटा भी बेचा जाएगा। इसके लिए 10 किलो व 50 किलो के पैकेट उपलब्ध होंगे। प्याज का स्टाक विभाग के पास मांग के अनुसार उपलब्ध है लेकिन...

    Hero Image
    दीपावली के बाद मोबाइल वैन से आटा बेचेगा नेफेड

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। NAFED: प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए बाजार में उतरा राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) मोबाइल वैन के माध्यम से गली-गली में 25 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेच रहा है। दीपावली के बाद आम लोगों को आटा भी बेचेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश को 600 टन आटा का कोटा जारी किया है। प्रति किलो 27.50 रुपये की दर से आटा उपलब्ध कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेफेड (NAFED) के शाखा प्रबंधक अमित शुक्ला ने बताया कि प्याज के बाद केंद्र सरकार का पूरा ध्यान सस्ती दर पर आटा उपलब्ध कराने पर है। मोबाइल वैन के माध्यम से इन दिनों प्याज की बिक्री की जा रही है। इसी तरह आटा भी बेचा जाएगा। इसके लिए 10 किलो व 50 किलो के पैकेट उपलब्ध होंगे।

    प्याज पैकिंग के लिए लेबर मिलने में समस्या

    नेफेड के शाखा प्रबंधक अमित शुक्ला के अनुसार, प्याज का स्टाक विभाग के पास मांग के अनुसार उपलब्ध है लेकिन लेबर समय पर न मिलने से पैकिंग कराने में समस्या आ रही है। कम से कम रोजाना 1000 पैकेट बनवाने जरूरी हैं। लक्ष्य यही है कि हर ब्लाक में समय पर मोबाइल वैन पहुंचे और मांग के अनुसार प्याज की उपलब्धता कराई जा सके।

    यह भी पढ़ें - Pauri: आउटसोर्स व संविदा कर्मियों ने दी राज्य स्तरीय आंदोलन की चेतावनी, नौ माह से नहीं मिला वेतन; शिकायत पर नहीं सुनवाई

    यह भी पढ़ें - Uttarakhand: पलायन की मार झेल रहा है उत्तराखंड, ग्रामीण अर्थव्यवस्था संवरे तो बदलेगी स्थिति; रोजगार बड़ी दरकार