NAFED: दीपावली के बाद मोबाइल वैन से आटा बेचेगा नेफेड, उत्तराखंड को मिला 600 टन का कोटा; इतने रुपये मिलेगा सस्ता
NAFED नेफेड के शाखा प्रबंधक अमित शुक्ला ने बताया कि प्याज के बाद केंद्र सरकार का पूरा ध्यान सस्ती दर पर आटा उपलब्ध कराने पर है। मोबाइल वैन के माध्यम से इन दिनों प्याज की बिक्री की जा रही है। इसी तरह आटा भी बेचा जाएगा। इसके लिए 10 किलो व 50 किलो के पैकेट उपलब्ध होंगे। प्याज का स्टाक विभाग के पास मांग के अनुसार उपलब्ध है लेकिन...

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। NAFED: प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए बाजार में उतरा राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) मोबाइल वैन के माध्यम से गली-गली में 25 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेच रहा है। दीपावली के बाद आम लोगों को आटा भी बेचेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश को 600 टन आटा का कोटा जारी किया है। प्रति किलो 27.50 रुपये की दर से आटा उपलब्ध कराया जाएगा।
नेफेड (NAFED) के शाखा प्रबंधक अमित शुक्ला ने बताया कि प्याज के बाद केंद्र सरकार का पूरा ध्यान सस्ती दर पर आटा उपलब्ध कराने पर है। मोबाइल वैन के माध्यम से इन दिनों प्याज की बिक्री की जा रही है। इसी तरह आटा भी बेचा जाएगा। इसके लिए 10 किलो व 50 किलो के पैकेट उपलब्ध होंगे।
प्याज पैकिंग के लिए लेबर मिलने में समस्या
नेफेड के शाखा प्रबंधक अमित शुक्ला के अनुसार, प्याज का स्टाक विभाग के पास मांग के अनुसार उपलब्ध है लेकिन लेबर समय पर न मिलने से पैकिंग कराने में समस्या आ रही है। कम से कम रोजाना 1000 पैकेट बनवाने जरूरी हैं। लक्ष्य यही है कि हर ब्लाक में समय पर मोबाइल वैन पहुंचे और मांग के अनुसार प्याज की उपलब्धता कराई जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।