Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाबिर बना सूरज और हिंदू युवती से दोस्ती कर किया घिनौना काम; छह साल बाद पुलिस के पास पहुंची पीड़िता

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 06:59 PM (IST)

    Love Jihad उत्तराखंड के किच्छा में एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर एक हिंदू लड़की से शादी की और फिर उसे छोड़ दिया। युवक ने लड़की के साथ संबंध बनाने के दौरान उसकी अश्लील वीडियो बनाई और उसे बदनाम करने की धमकी देकर उससे निकाह कर लिया। अब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

    Hero Image
    Love Jihad: पुलिस ने मामला पंजीकृत कर प्रारंभ की जांच। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, किच्छा। Love Jihad: जाबिर ने सूरज नाम से पहले हिंदू युवती से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए। संबंध बनाने के दौरान उसकी अश्लील वीडियो बना बाद में उसे बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ निकाह कर लिया। उसके पास रखी संपत्ति प्रयोग कर छह वर्ष बाद उसे छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। किच्छा निवासी पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत में कहा कि उसके पति जाबिर ने उससे अपनी पहचान छिपा कर सूरज नाम बता जान पहचान बढ़ाई।

    अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर किया निकाह

    सके साथ उसकी बनाई अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर छह वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के जहानाबाद जनपद पीलीभीत अपनी बहन के घर ले गया। वहां पर जाबिर उसके भाई अब्बास अली, रियासत, शाकिर पुत्रगण स्व.अकबर शाह ने उसको डरा धमका कर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी।

    बदनामी के डर से उसने निकाह कर लिया। दोनों को एक पुत्र भी हुआ। निकाह के बाद जाबिर उसका जबरन धर्म परिवर्तित करने का दबाव बनाने लगा। उसके पास दो तोले की सोने की चेन, दो तोले के कान के झुमके सहित लैपटाप व एक लाख रुपया नकद था। उसका पैसा समाप्त होने के बाद जाबिर व उसका परिवार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा।

    पति सहित पांंच के खिलाफ मामला दर्ज

    उसके द्वारा दहेज की व्यवस्था न कर पाने पर उसके पुत्र के साथ उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर पति जाबिर अली, अब्बास अली, रियासत, शाकिर, जाकिर के विरुद्व प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

    विवाहिता को फोन पर दिया तीन तलाक, ससुरालियों पर मुकदमा

    हरिद्वार : दहेज में कार और नकदी न मिलने पर एक विवाहिता को उसके पति ने मोबाइल फोन पर ही तीन बार तलाक दे दिया। विवाहिता के भाई ने बुढ़ाना मुजफ्फरनगर निवासी आरोपित पति व ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोबाइल पर बातचीत की आडियो क्लिप भी पुलिस को दी। जिसमें पति तीन तलाक देता हुआ सुना जा रहा है।

    पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, जमालुद्दीन निवासी गायत्री विहार ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन की शादी 14 मार्च 2023 को आसिफ निवासी गुसाना रोड कस्बा बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश के साथ संगम पैलेस ग्राम सराय ज्वालापुर में हुई थी। परिवार ने करीब आठ लाख खर्च किये थे और जरूरत का सभी सामान ससुराल वालों को दिया था। आरोप लगाया कि दहेज से पति आसिफ, सास अनीसा, ससुर फरीद, देवर आरिफ, ननद शाइस्ता खुश नहीं थे। शाइस्ता करीब आठ महीने से शादी के बाद भी अपने मायके में ही रह रही है।

    ससुराल वाले उसकी बहन को कम दहेज लाने के ताने देकर दहेज में कार व नकद रुपये की मांग करने लगे। अपनी मांग को पूरी कराने के लिए उसकी बहन को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। आरोप लगाया कि कई बार दहेज की मांग को लेकर बुरी तरह पीटा, लेकिन बहन चुपचाप सब कुछ सहती रही, ताकि उसका घर बसा रहे। इसका पता चलने पर उसके परिवार ने ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।

    उसकी बहन को चार महीने पहले दहेज की मांग पूरी कराने के लिए मारपीट कर मायके छोड़ दिया। आरोप है कि आसिफ ने उसकी बहन के मोबाइल पर फोन किया और बातचीत के दौरान तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पति सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही एक टीम कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।