Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुड़िया बाजपुर ने नमूना को 24 रनों से हराकर कब्जाई ट्राफी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 Mar 2021 12:31 AM (IST)

    ग्राम पंचायत दियोहरी के अंतर्गत नमूना क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता मुड़िया बाजपुर ने जीती।

    Hero Image
    मुड़िया बाजपुर ने नमूना को 24 रनों से हराकर कब्जाई ट्राफी

    जागरण टीम, बाजपुर/रुद्रपुर : ग्राम पंचायत दियोहरी के अंतर्गत नमूना क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में ग्राम दोहरी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुड़िया बाजपुर की टीम ने मेजबान टीम नमूना को 24 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। टीमों को ट्राफी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को फाइनल मैच में मुड़िया बाजपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित ओवरों में 168 रन बनाए। जवाब में उतरी मेजबान टीम 144 रन बना पाई। मैन ऑफ दी मैच शारिम को चुना गया।

    वहीं, विजेता व उपविजेता टीमों को दीर्घाकार बहुद्देश्यीय सहकारी समिति बरहैनी के अध्यक्ष रजनीत सिंह सोनू, समाजसेवी श्रीनिवास गर्ग, द्वितीय किसान सेवा सहकारी समिति बाजपुर के अध्यक्ष पवन शर्मा व राहुल शर्मा ने संयुक्त रूप से ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमेटी सदस्य मनदीप सिंह लाली, नितिन शर्मा, राजा, नवजोत सिंह, चंद्रसेन, प्रभशरण सिंह, सुखजीत सिंह, मनिदर सिंह खैरा, मोनी भुल्लर आदि मौजूद थे। 32 राज्यों के 610 तलवारबाज दिखाएंगे जौहर

    रुद्रपुर : उत्तराखंड फेंसिग एसोसिएशन के तत्वावधान में 31वीं सीनियर नेशनल फेंसिग चैंपियनशिप का आगाज आज से होगा, जिसमें 32 राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी तलवारबाजी में अपना जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता को लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

    दिल्ली पब्लिक स्कूल में होने वाली नेशनल फेंसिग चैंपियनशिप में 32 राज्यों से 25 टीमें और 610 खिलाड़ी पहुंचे हैं। उत्तराखंड फेंसिग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 31वीं सीनियर राष्ट्रीय फेंसिग चैंपियनशिप का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री अरविद पांडेय करेंगे। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता, सुरेश गंगवार, प्रथम भारतीय महिला तलवारबाज सीए भवानी देवी मौजूद रहेंगी। बताया कि प्रतियोगिता 19 से 21 मार्च तक चलेगी। प्रतियोगिता के आकर्षण का मुख्य केंद्र भारतीय तलवारबाज सीए भवानी देवी हैं, जिन्होंने ओलंपिक के लिए 100 वर्षो में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। बुडापेस्ट हंगरी में 11 मार्च 2021 से 14 मार्च तक हुई प्रतियोगिता शिवरी व‌र्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी गिसो निधि, विशाल थापर, वीरेंद्र सिंह हिस्सा लेंगे। सीनियर वर्ग की इस बार की प्रतियोगिता में 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे।