Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी प्रोफाइल से हिंदू युवती से शादी करने वाला मोनिश गिरफ्तार, दहेज और धर्म परिवर्तन का दबाव

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:23 PM (IST)

    मनीष बनकर हिंदू युवती से शादी करने वाले मोनिश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मोनिश ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी की थी। शादी के बाद मोनिश और उसके परिवार ने दहेज की मांग की और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पुलिस ने मोनिश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। मोनिश ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। शादी डॉट कॉम पर मनीष नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिंदू युवती से शादी कर उस पर दहेज और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले मोनिश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि थाना नानकमत्ता क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने तहरीर देते हुए कहा था कि शास्त्री नगर मेरठ उत्तर प्रदेश और हाल जयनगर नंबर चार दिनेशपुर निवासी मनीष चौधरी पुत्र अमित चौधरी ने 11 दिसंबर 2024 को प्रेम पैलेस, नानकमत्ता में उससे हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया था।

    दहेज मांगने के साथ ही बना रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव

    शादी के बाद कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे वह और उसका परिवार उस पर दो लाख रुपये और कार तथा सोने के आभूषण लाने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई। आरोप था कि वह शाकाहारी है, लेकिन आरोपित पति और उसके स्वजन उसे जबरन मांस खिलाने का प्रयास करते थे। इस पर उसे शक हुआ तो वह उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे।

    शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर की थी शादी

    21 फरवरी 2025 को पति, सास और दोनों ननद ने मिलकर उसकी पिटाई कर घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद उसे पता चला कि उसका पति मनीष चौधरी का असली नाम मोनिश पुत्र इरशाद अहमद है। उसका परिवार मुस्लिम धर्म से संबंध रखता है।

    मुस्लिम युवती से कर चुका था विवाह

    मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से विवाह कर चुका है। मामले में पुलिस ने आोपित पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रजनी गोस्वामी को सौंपी गई थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपित मोनिश को दिनेशपुर से गिरफ्तार कर लिया।

    एसएसपी ने दी जानकारी

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में मोनिश ने कबूल किया उसने जानबूझकर शादी डॉट कॉम पर मनीष चौधरी नाम से प्रोफाइल बनाई थी। शादी के समय अपना धर्म और असली नाम छिपाकर शादी की थी। शादी के बाद दहेज और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। बाद में पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner