पंचायत चुनाव से मनरेगा पर लगा ब्रेक
जागरण संवाददाता रुद्रपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ने गांवों में मनरेगा कार्यक्रम पर ब्रेक लगा द
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ने गांवों में मनरेगा कार्यक्रम पर ब्रेक लगा दी है। चुनाव के पहले आम दिनों का आंकड़ा जहां नौ हजार मानव दिवस तक पहुंचा वहीं पांच अक्टूबर से अब तक सात हजार मानव दिवस की संख्या भी पार नहीं हो सकी। सबसे खराब स्थिति दूसरे चरण के चुनाव में रही। उस दिन मात्र 1202 मानव दिवस का सृजन किया गया।
गाव की सरकार चुनने के उत्साह के बीच मनरेगा कार्यक्रम के तहत सौ दिन का रोजगार मांगने को लेकर लोगों ने भी कम ही रुचि दिखाई। चुनाव के पहले से लेकर तीसरे चरण तक के आंकड़ों पर गौर करें तो साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं पंचायत चुनावों ने मनरेगा कार्यक्रम को प्रभावित किया है।
आचार संहिता के कारण गांवों में चल रहे पुराने कामों को ही पूरा करने पर जोर रहा। ऐसे में चुनाव बाद ही नए विकास कार्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है। सातों ब्लॉकों को मिलाकर कुल 98 हजार मनरेगा जॉब कार्ड धारक हैं। इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से लेकर अब तक करीब 17.63 करोड़ रुपये मनरेगा में खर्च किए गए।
--------------
पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में मनरेगा कार्यों पर प्रभाव पड़ रहा है। चुनाव बाद स्थिति सुधारेगी। प्रतिदन कम से कम सात से नौ हजार मानव दिवस सृजन का लक्ष्य रहता है।
अजय सिंह, डीडीओ ऊधम सिंह नगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।