Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर में नशीला पदार्थ खिलाकर बदमाशों ने लूटा ई रिक्शा

    उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बर्फी में नशीला पदार्थ खिलाकर चार बदमाशों ने चालक से ई-रिक्शा लूट लिया। जब उसे होश आया तो पुलिस को सूचना दी।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 27 Jan 2019 12:26 PM (IST)
    काशीपुर में नशीला पदार्थ खिलाकर बदमाशों ने लूटा ई रिक्शा

    काशीपुर, जेएनएन। बर्फी में नशीला पदार्थ खिलाकर चार बदमाशों ने चालक से ई-रिक्शा लूट लिया। जब उसे होश आया तो पुलिस को फोन कर उसने घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने युवक को नशेड़ी समझकर भाई के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल को घटना के बारे में तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकसौरा कॉलोनी टीला, कुंडा निवासी अलीहसन पुत्र मुन्ने खां ने रविवार को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह ई-रिक्शा चलता है। शनिवार शाम पांच बजे चार युवकों ने एमपी चौक से अलीगंज रेलवे स्टेशन तक दो सौ रुपये में ई-रिक्शा किराये पर लिया था। सभी बर्फी खा रहे थे। अलीगंज पहुंचने पर उन्होंने रोशनपुर रेलवे स्टेशन तक छोड़ने का आग्रह किया। जब वह रोशनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा तो एक युवक ने उसे भी खाने को बर्फी दे दी।

    आरोप है कि बर्फी खाते ही वह बेहोश हो गया। इस दौरान आरोपित ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गए। रात आठ बजे होश आने पर उसने 100 नंबर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने भाई को फोन कर बताया कि उसने नशा कर रखा है, लेकिन भाई ने उनसे कहा कि अली हसन कोई भी नशा नहीं करता। जिसके बाद जीआरपी ने नाम पता नोट कर उसे भाई के सुपुर्द कर दिया। तहरीर लेने के बाद कोतवाल चंचल शर्मा ने तुरंत दरोगा सुनील सिंह बिष्ट को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए भेजा है। आरोपितों तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

    यह भी पढ़ें: पार्किंग से स्कूटी चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में चोर को किया गिरफ्तार 

    यह भी पढ़ें: चोरी की 12 बाइकों के साथ चार आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

    यह भी पढ़ें: पुलिस को चुनौती दे रहे चेन स्नेचर, दो दिन में दो घटनाओं को अंजाम