Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने चार व्यापारियों का किया अपहरण, नगदी और जेवरात लूटे

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 15 Feb 2017 06:38 AM (IST)

    उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बदमाशों ने चार व्यापारियों को रोककर अपहरण कर लिया। 40 हजार नगदी व जेवरात लूट लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बदमाशों ने चार व्यापारियों का किया अपहरण, नगदी और जेवरात लूटे

    काशीपुर, [जेएनएन]: असलहों से लैश कार सवार बदमाशों ने कार से घर लौट रहे चार व्यापारियों को रोककर अपहरण कर लिया। उनसे 40 हजार नगदी व जेवरात लूट लिए। इसके बाद व्यापारियों को ठाकुरद्वारा में फेंक कर चले गए।

    मोहल्ला ओझान निवासी तरुण पुत्र विनोद अग्रवाल की बाजपुर में ज्वेलरी की दूकान है, जबकि मोहल्ला अल्ली खां निवासी हसमत पुत्र झुम्मन की बाजपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स की और इसी मोहल्ले के रहने वाले फुरकान की बाजपुर में इन्वर्टर बैटरी की दुकान है। एक ही वैगनार कार (यूके 08 1672) से तरुण व उनके पिता विनोद, हसमत और फुरकान बाजपुर रोजाना दूकान जाते-आते थे। सोमवार रात करीब आठ बजे चारों व्यापारी दुकान बंदकर एक ही कार से घर लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बस में सफर कर यात्रियों की अटैची चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

    बाजपुर रोड स्थित आलू फार्म के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही इनोवा कार ओवरटेक कर उनकी कार के आगे खड़ी हो गई। इस बीच असलहों से लैश पांच बदमाश कार से निकलकर उनकी कार के पास पहुंच गए। बदमाशों ने पूछा तरुण कौन है। असलहे देख व्यापारियों के होश उड़ गए। बदमाशों ने जबरन व्यापारियों को अपनी इनोवा कार में बैठा लिया। इसके बाद तरुण के पास रखी 40 हजार नगदी व चार सोने की अंगूठी व दो सोने की चेन लूट ली।

    यह भी पढ़ें: दुकानदार से मारपीट के बाद लूटे मोबाइल और नकदी

    इसके बाद बदमाशों ने तरुण को ठाकुरद्वारा रोड के किनारे और अन्य तीनों व्यापारियों को कुछ दूर पर फेंक कर फरार हो गए। मौका मिलने पर तरुण ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को फोन पर घटना की जानकारी दी। सूचना पर बांसफोड़न पुलिस ने ठाकुरद्वारा जाकर चारों व्यापारियों को साथ लाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से व्यापारी सहमे हुए हैं। पुलिस के भी हाथ पांव फूले हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: पुलिसवाला बनकर दो शातिरों ने पॉलिटेक्निक के छात्र से की लूटपाट