Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: किशोरी का पीछा कर बनाया मंतातरण का दबाव, पुलिस ने जांच की तो सामने आया चौंकाने वाला सच

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 03:04 PM (IST)

    रुद्रपुर में एक किशोरी को मतांतरण के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी किशोर जो किशोरी का पीछा कर रहा था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी के परिजनों ने मेयर से मदद मांगी थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी पर पहले भी किशोरियों को प्रेम जाल में फंसाकर शोषण करने और ब्लैकमेल करने के आरोप हैं।

    Hero Image
    पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। Concept

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। रम्पुरा निवासी किशोरी का पीछा कर उस पर मंतातरण का दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपित किशोर को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रम्पुरा निवासी एक किशोरी का पहाड़गंज निवासी किशोर अक्सर पीछा कर उसे परेशान करता था। साथ ही उससे छेड़छाड़ कर उस पर मंतातरण का दबाव बनाता था। इससे परेशान किशोरी ने स्वजन को घटना की जानकारी दी। इस पर स्वजन मेयर विकास शर्मा से मिले और मदद की गुहार लगाई।

    इस पर मेयर ने मामले की जानकारी एसएसपी मणिकांत मिश्रा को देते हुए पीड़ित पक्ष से मिलाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर पुलिस ने शनिवार को पहाड़गंज निवासी किशोर पर प्राथमिकी पंजीकृत करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपित किशोर किशोरियों को झूठे प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करता है। साथ ही उनकी वीडियो और फोटो से ब्लैकमेल करता है।

    नशीला पदार्थ पिलाकर शोषण

    आरोपित मुलाकात के दौरान पीड़िताओं को कोल्ड ड्रिंक अथवा अन्य पेय पदार्थों में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाता था। इसके बाद वह उन्हें अचेत अवस्था में ले जाकर आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो तैयार करता और उन्हें ब्लैकमेलिंग के लिए सुरक्षित रखता था।

    अन्य नाबालिगों से संबंध

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जांच से यह तथ्य भी मिला कि आरोपित केवल एक पीड़िता तक सीमित नहीं था। वह कई अन्य नाबालिग लड़कियों से भी संपर्क कर उन्हें अपने जाल में फंसा चुका था और उनका शोषण कर चुका था।

    बैंक खातों की जांच

    पुलिस स्वजन के बैंक खातों की जांच कर रही है, ताकि संदिग्ध लेन-देन का पता लगाया जा सके। साथ ही परिवार की संपत्तियों का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है, जिससे आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और आर्थिक स्रोत का पता लगाया जा सके।