Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर ट्रक की मरम्‍मत कर रहा था मैकेनिक, कंटेनर ने मारी टक्कर; काटना पड़ा पैर

    Updated: Fri, 30 May 2025 06:45 PM (IST)

    Udhamsingh Nagar News किच्छा में एक कंटेनर की टक्कर से मैकेनिक कासिम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके कारण उसे अपना पैर गंवाना पड़ा। दो अन्य मैकेनिक भी घायल हुए। पुलिस ने कंटेनर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मैकेनिक हाईवे पर ट्रक की मरम्मत कर रहे थे तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी।

    Hero Image
    Udhamsingh Nagar News: कंटेनर की चपेट में आने से मैकेनिक घायल, काटना पड़ा पैर. Concept

    जागरण संवाददाता, किच्छा । कंटेनर की चपेट में आए घायल मैकेनिक का पैर काटना पड़ गया। जबकि दो अन्य घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित कंटेनर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ड नंबर 18 सिरोली कलां थाना पुलभट्टा निवासी हासिम हुसैन पुत्र हासिर हुसैन ने पुलिस से की शिकायत में कहा कि 26 मई की दोपहर उसका भाई आसिफ व इंतजार पुत्र अली अहमद निवासी वार्ड नंबर 12, किच्छा ट्रांसपोर्ट नगर पुलभट्टा में वर्कशाप पर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान रिंकू पुत्र रमेश निवासी छोटी कालोनी रेलवे गोदाम रुद्रपुर दानों को वाहन ठीक करवाने के लिए अपने साथ बरा ले गया।

    गाड़ी हाइवे पर खड़ी होने पर कार्य करते समय दुर्घटना की संभावना के चलते उन्होंने काम करने के लिए मना कर दिया। रिंकू के जिद करने पर दोनों ने ट्रक के नीचे जाकर काम शुरू कर दिया। उनको वहां काम करता देख कासिम पुत्र अख्तियार हुसैन निवासी वार्ड नंबर 19 सिरोली कलां व उसके चाचा नजर मोहम्मद भी वहां रुक गए। इसी दौरान तेज गति से आ रहे कंटेनर संख्या यूके 06 सीए 3525 ने मक्का से भरे जिस ट्रक में वे कार्य कर रहे थे, उसे टक्कर मार दी।

    इससे कंटेनर की चपेट में आकर कासिम के दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि साथ में काम कर रहे आसिफ व इंतजार भी घायल हो गए। जबकि नजर मोहम्मद बाल-बाल बच गए। उपचार के दौरान कासिम का एक पैर काटना पड़ गया। पुलिस ने कंटेनर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

    comedy show banner
    comedy show banner