जमीन के विवाद से परेशान था राजमिस्त्री, फंदे से लटककर की आत्महत्या
रुद्रपुर में एक राजमिस्त्री दीपक ने विवादित जमीन से परेशान होकर अपने किराए के कमरे में आत्महत्या कर ली। 35 वर्षीय दीपक जो मूल रूप से शाहजहांपुर के थे भदईपुरा में अपने परिवार के साथ रहते थे। गांव में जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा था जिसमें उन्होंने अपनी कमाई के कई लाख रुपये लगा दिए थे। उन्होंने रसोई घर में गमछे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। गांव के विवादित जमीन से परेशान होकर राजमिस्त्री ने किराए के कमरे की रसोई घर में गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इसका पता चलते ही पत्नी तथा बच्चों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मूलरूप से तालगांव थाना निगोही शाहजहांपुर यूपी निवासी 35 वर्षीय दीपक पुत्र गंगाराम राजमिस्त्री का काम करता था। वह पत्नी राजकुमारी और तीन पुत्री तथा एक पुत्र के साथ भदईपुरा में किराए में रहता था। बताया जा रहा है कि उसका गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें उसने अपनी कमाई के तीन-चार लाख रुपये लगा दिए थे।
बावजूद इसके उसके हाथ जमीन नहीं आई। इससे वह परेशान रहता था। शुक्रवार रात उसने खाना खाया और पत्नी तथा बच्चों के साथ सो गया। इस दौरान उसने पत्नी को बताया कि उसे बेचैनी हो रही है। जिसके बाद वह अंदर बाहर करने लगा। देर रात दीपक रसोई घर में गया और गमछे से फंदा बनाकर लटक गया।
इसका पता चलते ही पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। इस पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।