Updated: Tue, 26 Mar 2024 07:46 AM (IST)
कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में एक युवक ने शनिवार देर रात पंखे से लटकर फांसी लगा ली। सुबह परिजनों ने उसका शव लटका हुआ देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करा शव परिजनों को सौंप दिया। कुंडेश्वरी चौराहा निवासी 27 वर्षीय शुभम कंसल अपनी मां के साथ मेन बाजार में दुकान के ऊपर बने घर में रहता था।
जागरण संवाददाता, काशीपुर। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में एक युवक ने शनिवार देर रात पंखे से लटकर फांसी लगा ली। सुबह परिजनों ने उसका शव लटका हुआ देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करा शव परिजनों को सौंप दिया। कुंडेश्वरी चौराहा निवासी 27 वर्षीय शुभम कंसल अपनी मां के साथ मेन बाजार में दुकान के ऊपर बने घर में रहता था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शनिवार को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया और उसकी मां पास के कमरे में सो गई। रविवार सुबह बहुत देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसकी मां ने दरवाजा खोलकर देखा तो उसका शव पंखे में फंदे से लटका हुआ था। शोर होने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गये और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक की एक साल पूर्व ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी से कुछ अनबन चल रही थी। जिसके बाद से पत्नी अपने मायके में रह रही थी। कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।