चुनाव के लिए लाई गई 173 पेटी शराब के साथ एक धरा
चुनाव में शराब के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस भी सचेत हो गई है। पुलिस ने चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए लाई गई शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया।
काशीपुर, [जेएनएन] चुनाव में शराब के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस भी सचेत हो गई है। पुलिस ने चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए लाई गई शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आइटीआइ थाना क्षेत्र के लोहियापुल स्थित ढाबे के निकट एक कमरे में छापा मारा। यहां अंग्रेजी शराब की 173 पेटी बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक शराब चुनाव के मद्देनजर मतदाओं को बांटने के लिए लाई गई थी।
पढ़ें-लोहाघाट में तीन किलो चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
शराब रखने के आरोप में लोहियापुल निवासी अवतार सिंह पुत्र हरदयाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत करीब नौ लाख है।
पढ़ें:-मुनि की रेती में चरस के साथ युवक को पुलिस ने धर दबोचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।