Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महराजपुर ने बैंतखेड़ी को तीन विकेट से हरा जीती ट्राफी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jan 2022 06:07 PM (IST)

    बाजपुर में शनिवार को बरहैनी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में महराजपुर की टीम विजयी रही

    Hero Image
    महराजपुर ने बैंतखेड़ी को तीन विकेट से हरा जीती ट्राफी

    संवाद सहयोगी, बाजपुर : बरहैनी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में महराजपुर की टीम ने बैंतखेड़ी की टीम को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। विजेता और उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायत बरहैनी स्थित एक मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को महराजपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बैंतखेड़ी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 150 रन बनाए। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पबी सिंह ने 66 और सुखदेव सिंह ने 34 रनों का योगदान दिया। महराजपुर टीम के गेंदबाज फरमाजिल ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के पांच विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महराजपुर की टीम ने 13 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। महराजपुर टीम की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तैयब ने 81 और जुनैद ने 45 रन बनाये। टूर्नामेंट में मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार तैयब को दिया गया। इसके अलावा बेस्ट बालर का खिताब बैंतखेड़ी टीम के खिलाड़ी मिदू सिंह को दिया गया। अंपायर की भूमिका में शकील शाह, अनमोल हांडा रहे। वहीं मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा कैबिनेट मंत्री हरेंद्र सिंह लाडी ने विजेता टीम को 21 हजार रुपये व ट्राफी तथा उपविजेता को 7100 रुपये व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बलवीर सिंह कालू सुमित चौधरी, मंगत सिंह, सलामत शाह, गुरजीत सिंह, राहुल, यासीन, इरफान, पनीरज गुप्ता, दीशू कश्यप आदि मौजूद थे।